Snake Island: कहानी ऐसे द्वीप की, जहां हर कदम पर मिलते हैं जहरीले सांप, आखिर कहां है ये आईलैंड?
Snake Island: दुनिया में एक से बढ़कर एक खतरनाक जगह मौजूद हैं. ऐसी ही एक जगह है स्नैक आईलैंड, जहां पर 4000 से ज्यादा सांप मौजूद हैं.
Snake Island: अगर आपको सांपों से डर लगता है यहां कहें आपको ओफिडियोफोबिया (सांपों से डर) है, तो तो दुनिया की एक ऐसी जगह है, जहां आपको जाने से बचना चाहिए. ये जगह इतनी खतरनाक है, यहां हर कदम आपका सामना दुनिया के सबसे जहरीले सांपों से हो जाएगा. दरअसल, हम जिस जगह की बात कर रहे हैं, उसे स्नैक आइलैंड के तौर पर जाना जाता है. यहां पर कुल मिलाकर 4000 से ज्यादा सांप हैं, जो बस शिकार के लिए तैयार बैठे हैं.
दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े देश ब्राजील में एक तटीय शहर है साओ पाउलो, यहां से 90 मील की दूर में एक द्वीप है. इस द्वीप को वैसे तो इल्हा क्यूइमाडा ग्रांडे के तौर पर जाना जाता है, मगर यहां सांपों की भरमार होने की वजह से इसे स्नैक आईलैंड यानी सांपों का द्वीप कहा जाता है. इस द्वीप को दुनिया का सबसे खतरनाक द्वीप कहा जाता है, क्योंकि दुनिया के किसी भी हिस्से की तुलना में यहां पर सबसे ज्यादा जहरीले सांप पाए जाते हैं.
द्वीप पर किस तरह के सांप पाए जाते हैं?
स्नैक आईलैंड पर पाए जाने वाले सांप कोई आम सांप नहीं हैं. इस द्वीप को गोल्डन लैंसहेड सांप का घर कहा जाता है, जिसे दुनिया का सबसे जहरीला वाइपर माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस सांप का जहर दुनिया के बाकी के हिस्सों में पाए जाने वाले किसी भी सांप की तुलना में तीन से पांच गुना अधिक जहरीला होता है. इसके अलावा, इसका जगर 'इंसानी मांस' को पिघलाने में सक्षम है और इसके द्वारा काटा गया इंसान एक घंटे के भीतर मर सकता है.
लैंसहेड सांप एक से डेढ़ फीट लंबे हो सकते हैं. माना जाता है कि इस द्वीप पर उनकी संख्या 2000 से 4000 के बीच है. स्नैक आईलैंड दुनिया में इकलौती ऐसी जगह है, जहां पर गोल्डन लैंसहेड सांप पाए जाते हैं. ये लैंसहैंड सांपों का भाई है, जिसकी वजह से उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में सबसे ज्यादा लोगों की जान जाती है. इस सांप की वजह से इलाज मिलने पर भी मृत्यु दर तीन फीसदी है, जबकि बिना इलाज वाले मरीजों का मृत्यु दर सात फीसदी है.
कहां से आए सांप?
अब सवाल उठता है कि यहां पर सांप आए कहां है. इसका जवाब है कि एक वक्त तक ये द्वीप जमीन से जुड़ा हुआ था. लेकिन फिर करीब 11 हजार साल पहले ये द्वीप अलग होकर मुख्य भूमि से अलग हो गया. जिस मुख्य भूमि से ये द्वीप अलग हुआ, वहां अमेजन जंगल हैं, जहां पहले से ही काफी ज्यादा सांप हैं. इस वजह से जो सांप इस द्वीप तक पहुंचे, उन्हें इसके अलग होने के बाद यहीं फंसना पड़ा. ऊपर से सांपों का शिकार करने वाला यहां कोई जानवर नहीं था, जिसने इनकी आबादी को बढ़ने दिया.
ये भी पढ़ें: 'बच्चा कैसे पैदा होता है...प्रैक्टिकल कर दो मैम'...बायोलॉजी क्लास में बच्चे ने टीचर को किया शर्मिंदा, सामने आया VIDEO