ब्राजील से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने मजे-मजे में इतनी लाल मिर्च सूंघ ली कि अब उसकी जिंदगी खतरे में पड़ गई है. महिला ने सोचा भी नहीं था कि मिर्च सूंघने की उसे इतनी बुरी और भयंकर सजा भुगतनी पड़ेगी. ब्राजीलियाई महिला का नाम थायस मेडेइरोस है. थायस पिछले 6 महीनों से अस्पताल में एक अजीबोगरीब हेल्थ कंडीशन से जूझ रही है. थायस को ब्रेन में गंभीर सूजन की समस्या हो गई है, जिसकी वजह से वो 6 महीनों से अस्पताल में भर्ती है.  


अनापोलिस की रहने वाली 25 साल की थायस के साथ इस साल फरवरी में एक अजीबोगरीब घटना घटी. वो घर में अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ खाना पका रही थी, तभी उसने अचार वाली मिर्च, जो बहुत ज्यादा तीखी होती है, उसे सूंघ लिया और अपने नाक पर रगड़ लिया. थायस को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसने कितनी बड़ी गलती कर दी है. जैसे ही थायस ने मिर्ची सूंघी और उसे नाक पर रगड़ा, बस तभी उसके गले में तेज खुजली होना शुरू हो गई. जिसके बाद उसे अनापोलिस के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 


जांच हुई तो निकली गंभीर बीमारी


जब डॉक्टर ने थायस का टेस्ट किया, तब पता चला कि उसके मस्तिष्क में सूजन हो गई है, जिसे एडिमा (Edema) के नाम से जाना जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो थायस को मिर्च से एलर्जी हो गई थी, जिसकी वजह से उसे इस बीमारी ने जकड़ लिया. इसके कारण थायस कई दिनों तक कोमा में रही. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, थायस की मां ने बताया कि उनकी बेटी को अस्थमा और ब्रोंकाइटिस सहित कई बीमारियां पहले से ही थीं. कुछ महीनों तक डॉक्टर की निगरानी में रहने के बाद 31 जुलाई को उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. हालांकि चार दिन बाद थायस को फीवर और लाल पेशाब आने की शिकायत होने लगी, जिसके बाद उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


चलने और बोलने में दिक्कत


दोबारा इलाज लेने के बाद थायस को 10 अगस्त को वापस घर लौटना था. हालांकि डिस्चॉर्ज होने से पहले ही उसे एक नई समस्या ने घेर लिया, जिसका नाम ब्रोंकोस्पज़म है. ब्रोंकोस्पज़म में फेफड़ों के वायुमार्ग में जकड़न होने लगती है. थायस एक के बाद एक कई शारीरिक परेशानियों का शिकार हो गई थी. इतनी बीमारियों से घिरने के बाद उसे चलने और बोलने में भी दिक्कत होने लगी थी. डॉक्टर्स ने इस बात की चिंता जाहिर की है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से होने वाली न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम्स के कारण कहीं थायस अपने रोजमर्रा के काम कर पाने में असमर्थ न हो जाए. थायस की मौजूदा कंडीशन से परेशान मां ने कहा कि उन्हें उसकी बहुत ज्यादा याद आती है. वह चाहती हैं कि उनकी बेटी जल्दी घर लौट आए. हालांकि वह यह भी जानती हैं कि इस वक्त उनकी बेटी को सबसे ज्यादा जरूरत अस्पताल में रहने की है.


ये भी पढ़ें: घर के ऊपर से निकला 16 फीट लंबा अजगर, वीडियो देखकर लोग बोले, ये तो एनाकोंडा लगता है