Watch Video: बदलते समय के साथ शादियों के तौर तरीके भी बदलते जा रहें हैं. पहले की शादियों में दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन को लेने जाता था और दुल्हन अग्नि के सात फेरे लेकर जन्मों-जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाकर अपने ससुराल चली आती थी. पूरी शादी में धमाल मचाते थे तो केवल बाराती. लेकिन अब समय बदल गया है. अब दुल्हन खुद की ही शादी में जमकर डांस करती हुई दिखाई देती है. इसके अलावा अब प्री वेडिंग शूट भी चलन में है.


दुल्हन ने शादी में मारी धमाकेदार एंट्री
अपनी शादी में दुल्हन की धमाकेदार एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. शादी में पुरानी परंपराओं को तोड़ते हुए सौ आसमां गाने पर दुल्हन ने ऐसी एंट्री मारी की सब देखते रह गए. एंट्री लेते वक्त न केवल दुल्हन ने डांस किया बल्कि उसके दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी जलवे बिखेरे.


यह भी पढ़ें: Watch: लड़कियों ने गजब अंदाज में चलाई स्कूटी, ड्राइविंग ऐसी की लेने के पड़ गए देने


दुल्हन की एंट्री देख हर कोई हैरान
हालांकि दुल्हन ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए कोरियोग्राफी टीम का सहारा लिया था, जिसकी वजह से वीडियो में हर कोई इतना परफेक्ट डांस कर रहा है. वरना तो आप जानते ही हैं कि भारतीय शादियों में कैसे डांस किया जाता है. इस वीडियो को वाईएसडीसी वेडिंग कोरियोग्राफी ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 






वहीं अब इंटरनेट पर दुल्हन की एंट्री चर्चा का विषय बन गई है. शादी में दुल्हन ने जिस तरह से डांस किया है उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.


यह भी पढ़ें: Trending Photo: कब्रिस्तान में प्री-वेडिंग फोटोशूट, कफन लपेटकर ताबूत में दिया पोज, देखने वाले हैरान