Cat Bridal Look Viral: सोशल मीडिया पर बिल्ली से जुड़ी वीडियोज़ अक्सर वायरल होती रहती हैं. आजकल बिल्लियां न सिर्फ मीम्स का हिस्सा बन रही हैं, बल्कि इनपर लोग तरह-तरह के फनी एक्सपेरिमेंट करते भी नजर आ रहे हैं. 'कैट लवर्स' कभी अपनी बिल्ली को चश्मा लगाकर कूल डूड वाला लूक देते हैं तो कभी ब्राइडल ड्रेस पहनाकर और मेकओवर करके उन्हें दुल्हन बना देते हैं. ऐसी वीडियोज़ सोशल मीडिया यूजर्स को भी काफी पसंद आती है. अब इंटरनेट पर इन दिनों बिल्ली से जुड़ी एक ऐसी ही फनी वीडियो सर्कुलेट हो रही है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ठहाके लगाने को मजबूर हो गए हैं.


दरअसल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 'कैट लवर' ने अपनी बिल्ली को एकदम दुल्हन की तरह सजा दिया है. दुल्हन की तरह ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी पहना दी है. दुल्हन के रूप में बिल्ली बहुत क्यूट लग रही है. वीडियो में एक बैकग्राउंड म्यूजिक 'सजन घर मैं चली' भी लगाया गया है, जो विदाई का गीत है. इस गीत के साथ बिल्ली के एक्सप्रेशन देखने लायक है. बिल्ली बिल्कुल ऐसे रिएक्ट कर रही है, जैसे सचमुच उसकी विदाई की घड़ी नजदीक आ गई है.


बिल्ली की आंखों में दिखे आंसू


वीडियो में बिल्ली की आंखों में आंसू भी देखा जा सकता है. विदाई के समय जैसे दुल्हन उदास होती है, ठीक उसी तरह बिल्ली भी अपनी विदाई का सोच-सोचकर उदास होती नजर आ रही है. इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'बाबुल के घर से बिदाई का वक्त. सुबह के सवा चार का समय.' 



यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स


इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी जमकर ठहाके लगा रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'कितनी क्यूट लग रही है दुल्हन'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'बेचारी को मत फंसाओ शादी में. सिंगल देखा नहीं जाता क्या आप लोगों से'. एक अन्य यूजर ने कहा, 'दुल्हन इमोशनल लग रही है'.     


ये भी पढ़ें: मजे से BMW कार को देख रहा था इंपाला, तभी चीता ने झपट्टा मारकर पकड़ ली गर्दन, देखें खौफनाक Video