Video: शादी के स्टेज से आया एक और वीडियो, इस वजह से वायरल हो गए दूल्हा और दुल्हन
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जयमाला के दौरान दूल्हे और दुल्हन को एक दूसरे के सामने घुटने के बल झुकते देखा जा रहा है.
Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन काफी तेज है, ऐसे में आए दिन हमें हर तरफ शादी की शहनाइयां गूंजते सुनाई दे सकती हैं. शादियों के दौरान सबसे खास दूल्हा और दुल्हन होते हैं. जिन्हें देखने को हर कोई बेताब नजर आता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी हमें कई बार कुछ ऐसे दूल्हे और दुल्हन देखने को मिलते हैं, जो अपने व्यवहार से सभी का दिल जीत लेते हैं.
अक्सर सोशल मीडिया पर दूल्हे और दुल्हन की हैरतअंगेज एंट्री और स्टेज पर उनका डांस सोशल मीडिया पर वायरल होते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में हमें दूल्हे और दुल्हन को स्टेज पर जयमाला की रस्म अदा करते देखा जा रहा है. इस दौरान दूल्हे और दुल्हन ने जो किया उसने हर किसी का दिल जीत लेता है.
ये मर्यादित विवाह जयमाला साबित करता है कि सनातनी संस्कृति लौट रही है।
— Punam Keshari🦋🕉️🇮🇳 (@Punam_Keshari01) December 3, 2022
दोनों नव विवाहित वर बधू को हार्दिक बधाई और आशीर्वाद
💐🙌💞 pic.twitter.com/22wS49sF9w
जयमाल के दौरान झुके दूल्हा और दुल्हन
वायरल हो रही इस वीडियो को ट्विटर पर पूनम केसरी नाम के प्रोफाइल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक भव्य शादी के प्रोग्राम को देखा जा रहा है. इस दौरान एक ओर जहां वरमाला के दौरान जब दुल्हन माला पहनाती है तो दूल्हे और फिर दूल्हे के माला पहनाते समय दुल्हन को अपने घुटने पर बैठते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी का दिल पिघल गया है.
वीडियो हुआ वायरल
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक वीडियो को 80 हजार से ज्यादा व्यूज और 7 हजार लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार वीडियो पर रिएक्शन देते हुए दूल्हे और दुल्हन को हार्दिक बधाई और आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: गोरिल्ला ने बाथटब में किया धांसू डांस,