शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
Viral Video: 20 मिनट के इस सीन ने थियेटर में दर्शकों की खूब तालियां बटोरी थीं. अब मेहमानों की तालियां बटोरने के लिए इस जोड़े ने भी एनिमल फिल्म का सहारा लिया है.
Trending video: शादी ब्याह हो और बॉलीवुड के गाने इसमें शामिल न हो ये तो मुमकिन ही नहीं है. रिसेप्शन हो या वरमाला की रस्म, जब तक पीछे से गानों का शोर न आए तब तक शादी में फीकापन ही रहता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शादी के फंक्शन में बॉलीवुड के गानों के साथ बॉलीवुड की फिल्म ने भी एंट्री मारी. अब धीरे-धीरे ट्रेंड गानों से हटकर फिल्मी स्टाइल पर आ रहा है. हाल ही में हुई इस शादी में दूल्हा दुल्हन ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की स्टाइल में एंट्री ली जिसके बाद लोगों ने इस पर खूब हैरानी जताई और यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई.
एनिमल स्टाइल में दूल्हा दुल्हन ने ली एंट्री
यह वायरल वीडियो रणबीर कपूर की 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल को लेकर फिल्माया गया है. जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक चलती स्टील मशीन गन पर सवार होकर एंट्री लेते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के एक शानदार एक्शन सीन में, रणबीर कपूर का किरदार अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए 500 किलो की चलती स्टील मशीन गन चलाता है. 20 मिनट के इस सीन ने थियेटर में दर्शकों की खूब तालियां बटोरी थीं. अब मेहमानों की तालियां बटोरने के लिए इस जोड़े ने भी एनिमल फिल्म का सहारा लिया है, जिसमें वो हूबहू ऐसी ही मशीन गन पर बैठकर एंट्री लेते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
लोगों ने कर लिया कैमरे में कैद
शादी में मौजूद लोगों ने इस पल को अपने कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तुरंत वायरल हो गया. यूजर्स इस जोड़े की क्रिएटिविटी और फिल्मी अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस शादी ने साबित कर दिया कि अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ हटकर करने का जुनून और फिल्मी टच शानदार नतीजे दे सकता है. यह शादी न केवल परिवार और दोस्तों के लिए खास रही, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ मिल रही है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 22.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इस तरह से एक्शन सीन आपकी शादी पर फिट नहीं बैठ रहा है. एक और यूजर ने लिखा...शानदार एंट्री ली है भाई भाभी ने. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इस एंट्री के लिए कितने रुपये का खर्च आया.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग