युद्ध के बीच बंधन में बंधे दूल्हा-दुल्हन, यूक्रेनी सैनिकों के बीच यूं रचाई शादी
लेसिया इवाशेंको ने आधिकारिक तौर पर शादी के बंधन में बंधने के बाद कहा, बेशक मैं खुश हूं और सबसे ज्यादा खुशी मुझे इस बात की है कि मैं और मेरे पति हम दोनों ही जीवित हैं और मेरे साथ है.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध कई परिवारों की कहानी को बदल रहा है. लोगों के बीच खौफ के साथ दर्द और तकलीफ का एक ऐसा मंजर है जो हर किसी को डरा सकता है. इसी बीच यूक्रेन के रहने वाले एक कपल ने कीव में बॉर्डर लाइन पर ही शादी रचा डाली. दरअसल ये कपल पिछले 22 साल से एक साथ है और इन दोनों की एक 18 साल की बेटी भी है.
रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद दुल्हन लेसिया इवाशेंको ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी और कीव के बाहरी इलाके में रीजनल डिफेंस फोर्स में शामिल होकर अपने इलाके की सुरक्षा कर रही थी. दुल्हन का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से वह अपने साथी वैलेरी फीलीमोनोव से नहीं मिली थी. लेकिन जब उन दोनों की मुलाकात हुई तो उन्होंने सैनिकों के बीच आधिकारिक तौर पर शादी रचाई.
लेसिया इवाशेंको ने आधिकारिक तौर पर शादी के बंधन में बंधने के बाद कहा, बेशक मेंं खुश हूं और सबसे ज्यादा खुशी मुझे इस बात की है कि मैं और मेरे पति हम दोनों ही जीवित हैं और मेरे साथ है. कल क्या होगा इस बात को कोई नहीं जानता. इसलिए हमने तय किया है कि पूरे देश और भगवान के सामने हमें शादी करनी चाहिए. हमारी 18 साल की एक व्यस्क बेटी है और मुझे लगता है कि हमारे फैसले से वह खुश होगी.
This couple, Lesya and Valeriy, just got married next to the frontline in Kyiv. They are with the territorial defense. pic.twitter.com/S6Z8mGpxx9
— Paul Ronzheimer (@ronzheimer) March 6, 2022
इसके अलावा दुल्हन ने कहा कि यह काफी दुखद है कि शादी के वक्त हमारा परिवार हमारे साथ मौजूद नहीं हो सका. मैने युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार अपने पति को देखा है. बता दें कि दोनों ने शादी के लिए सेना की वर्दी पहनी और सैनिकों ने उन्हें हेलमेट भी पहनाया था. जिसके बाद इस वीडियो को शेयर कर दिया गया जिसे 1.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें -
घर बनाते समय नहीं देखा होगा आपने ऐसा देसी जुगाड़, IPS अधिकारी भी रह गए हैरान
ऑस्ट्रेलिया में दिखा एलियन की शक्ल में अजीब सा जीव, देखकर आप भी कहेंगे... ये क्या है?