(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर काउसलिंग में पहुंची दुल्हन, नौकरी पाकर हुई विदा
बाराबंकी की रहने वाली प्रज्ञा तिवारी की बुधवार को शादी हुई. वह शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर नौकरी की काउंसलिंग में चली गई और नौकरी पाकर फिर खुशी से विदा हुई.
गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक अलग तरह का वाकया सामने आया है. यहां पर एक दुल्हन अपनी नौकरी की काउंसलिंग में डॉक्यूमेंटस वेरीफाई कराती हुई नजर आई. दरअसल, बाराबंकी की रहने वाली प्रज्ञा तिवारी की बुधवार को शादी हुई. गुरुवार सुबह 5 बजे दुल्हन की मांग में दूल्हे ने सिंदूर भरा और फिर वह मंडप से नौकरी की काउंसलिंग में चली गई और नौकरी पाकर फिर खुशी से विदा हुई.
प्रज्ञा की शादी के दिन ही काउंसलिंग की डेट फिक्स थी. इसलिए फेरों के बाद ही प्रज्ञा कुछ रस्मों को छोड़कर गोंडा बीएसए ऑफिस में काउंसलिंग के लिए चली गई. वहां पर प्रज्ञा ने लाइन में लगकर अपने डॉक्यूमेंटस को चेक करवाए और रिसीविंग ली. उसके चहरे पर नौकरी और शादी की दोहरी खुशी नजर आ रही थी.
बेटियों को अच्छे से पढ़ाएं सभी
प्रज्ञा, बेसिक शिक्षा विभाग गोंडा में शिक्षक के पद पर नियुक्त हुई हैं. उनका कहना है कि करियर उसके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है. इसलिए वह कई रस्मों को बीच में छोड़कर काउंसलिंग के लिए पहुंची. वह चाहती है कि सभी माता-पिता अपनी बेटियों को खूब पढ़ाएं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं.
प्रज्ञा काउंसलिंग के बाद वापस बाराबंकी चली गई हैं. जहां सभी उनका इंतजार कर रहे थे, सभी चाहते थे कि शादी की बची हुई रस्में पूरी होने के बाद वह अपने ससुराल के लिए विदा हो. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी प्रज्ञा को नौकरी के लिए बधाई दी. वहीं, प्रज्ञा अपने दूल्हे को भी अपने लिए बहुत लकी मान रही हैं, जिसके जिंदगी में आने के बाद उन्हें नौकरी मिली.
यह भी पढ़ें-
Ind vs Aus: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, जडेजा टी-20 सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह