Bride Performing Bike Stunt: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दुल्हन बाइक पर स्टंट करते नजर आ रही है. वहीं, ये अनोखा नजारा देख लोग काफी हैरान और लड़की की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब इस तरह का वीडियो वायरल हुआ हो.


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की दुल्हन की ड्रेस में बाइक पर स्टंट कर रही है. वह बाइक को मैदान के चारों ओर घुमा रही है. यह देखकर आसपास के लोग भी हैरान हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @be_harami ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक दो मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इसे देखकर काफी हैरान भी हैं. लोगों को यह काफी मजेदार लग रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.






 


वायरल वीडियो पर लोगों ने यूं किया रिएक्ट


वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'दहेज वाली बाइक होगी', एक और यूजर ने लिखा, 'क्या वो लड़की है?', वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'भाभी मिल गई...' 


ये भी पढ़ें-


Video: विदाई के समय चल गया गलत गाना, इमोशनल दुल्हन रीटेक लेने पर हुई मजबूर, फनी रिएक्शन वायरल