Money Heist स्टाइल में दुल्हन के भाई ने चुराए दूल्हे के जूते, वीडियो देख यूजर्स रह गए दंग
Viral Video: हाल ही में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दुल्हन के भाई को Money Heist स्टाइल में जूता चुराई की रस्म निभाते देखा जा रहा है.
![Money Heist स्टाइल में दुल्हन के भाई ने चुराए दूल्हे के जूते, वीडियो देख यूजर्स रह गए दंग Bride brother is seen performing shoe stealing ritual in Money Heist style Money Heist स्टाइल में दुल्हन के भाई ने चुराए दूल्हे के जूते, वीडियो देख यूजर्स रह गए दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/324feaf64154bcb79d4efb7d1200dd591682575112179212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amazing Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर शादियों के कई वीडियो रोजाना धूम मचाते नजर आते हैं. शादी के दौरान भले ही दूल्हा और दुल्हन लाइमलाइट में रहते हैं और हर कोई उनके साथ फोटो लेना चाहता है. वहीं शादी के दौरान कई तरह के कार्यक्रम और रीति रिवाज निभाए जाते हैं. शादियों में दुल्हन के भाई और बहनों के लिए सबसे खास रस्म दूल्हे के जूते को चुराने की होती है. जिसके लिए उन्हें मुंह-मांगे पैसे मिलते हैं.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें जूता चुराई की रस्म को देख यूजर्स दंग रह गए हैं. इस वीडियो में दुल्हन के भाई को क्रिएटिविटी दिखाते हुए जूता छुपाई की रस्म को यादगार बना दिया है. वीडियो में एक शख्स को लाल रंग की आउटफिट में चेहरे पर सल्वाडोर वाली मास्क पहने देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स इसे Money Heist स्टाइल में जूता चुराई की रस्म बता रहे हैं.
View this post on Instagram
Money Heist स्टाइल में जूता चुराई
वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. जहां शादी समारोह के दौरान दुल्हन के भाई अजीबोगरीब अंदाज में सल्वाडोर वाली मास्क और लाल रंग के आउटफिट में आते हुए दूल्हे के जूते निकाल कर भाग जाता है. जिसके बाद उसे जूते के साथ डांस करते देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स बेला सियाओ के देसी वर्जन पर डांस करता है. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी होती है.
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पर जूता छुपाई की रस्म निभा रहे लड़के की बहन दुल्हन बनी वर्दा सिकंदर ने शेयर किया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 34 हजार यूजर्स ने लाइक किया है और 2.8 मिलियन तकरीबन 28 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने बताया कि यह सबसे हैरतअंगेज आइडिया है. वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि वह भी इस आइडिया को अपनी बहन की शादी पर आजमाएगा.
यह भी पढ़ेंः बैलेंस बिगड़ते ही जमीन पर गिरा स्कूटी पर लेटा पिता, समय रहते बचाई बेटे की जिंदगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)