Trending Bride Cancels Wedding News: सोशल मीडिया पर देश दुनिया में हो रही कई अजीबोगरीब घटनाएं भी देखने-सुनने को मिल जाती हैं. शादी-ब्याह से जुड़ी कुछ खबरें तो ऐसी होती हैं, जिनको सुनकर ऐसा लगता है कि मानो शादी जैसे कोई गुड्डे-गुड़ियों का खेल हो. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में एक घटना की चर्चा जोरों पर हो रही है, जहां एक दुल्हन ने अपनी शादी, अपने मंगेतर से सिर्फ इसलिए तोड़ ली क्योंकि उसको, होने वाले ससुराल से आया लहंगा पसंद नहीं आया.
महिला ने मंगेतर से तोड़े संबंध
एक अजीबोगरीब घटना में, एक महिला ने अपनी शादी सिर्फ इसलिए तोड़ दी क्योंकि उसे उत्तराखंड के हल्द्वानी में अपने ससुराल से उपहार में दिया गया लहंगा बिलकुल पसंद नहीं आया. पुलिस ने बताया कि शादी से कुछ ही दिन पहले, इस महिला ने अपने होने वाले पति के साथ सारे संबंध सिर्फ इसलिए तोड़ लिए क्योंकि लड़के के पिता ने लखनऊ से उसके लिए दस हजार रुपये का लहंगा मंगवाया था.
10 हजार का लहंगा लगा सस्ता
दूल्हे के पिता ने, लखनऊ से एक 10,000 रुपये की कीमत वाला लहंगा मंगवाया और इसे अपनी होने वाली बहू को भेज दिया. हालांकि, दुल्हन ने बताया कि उसे यह बिलकुल पसंद नहीं आया. इसके बाद ये मामला इतना बढ़ गया कि इस महिला ने अल्मोड़ा के रहने वाले अपने मंगेतर से शादी करने से ही इनकार कर दिया.
घरवालों को लगा झटका
महिला और शख्स की सगाई इसी साल जून में हुई थी और इन दोनों की शादी 5 नवंबर को तय हुई थी, जिसके लिए दूल्हे के घरवालों ने कार्ड भी छपवा लिए थे, लेकिन ऐन मौके पर दुल्हन के इस फैसले ने सबके होश उड़ा दिए.
ये भी पढ़ें: