अपनी शादी में हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है. खूबसूरत दिखने के लिए और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए लड़कियां हर वो चीज़ ट्राय करती हैं, जिससे हर ओर सिर्फ उन्हीं की सुंदरता के चर्चे हों. शादी के जोड़े से लेकर बालों की स्टाइलिंग तक, हर चीज़ की परफेक्शन की उनको चाहती होती है. सोशल मीडिया पर दुल्हनों के मेकअप से जुड़ी कई वीडियोज़ वायरल होती रहती हैं. हालांकि इन दिनों जिस वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है, उसकी बात ही कुछ और है. वीडियो कुछ ऐसी है जिसे देखकर आप अपने सिर पर हाथ रख लेंगे. अगर हम आपसे कहें कि चोकलेट से भी हेयर स्टाइलिंग की जा सकती है तो आप कहेंगे कि 'कैसी बातें कर रहे हो यार?'.
बेशक चोकलेट खाने के लिए होती है, लेकिन इससे अब हेयर स्टाइलिंग भी शुरू हो गई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक मेकअप आर्टिस्ट ने दुल्हन के बालों को कुछ इस कदर सजाया कि लोग भी दंग रह गए हैं. आमतौर पर बालों की स्टाइलिंग के लिए गजरे यानी फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इस वायरल वीडियो में दुल्हन के बालों की स्टाइलिंग चॉकलेट और टॉफियों से की गई है. जी हां..आप सही सुन रहे हैं. यकीन नहीं हो रहा है तो ये वीडियो देख लीजिए.
71 लाख लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को मेकअप आर्टिस्ट चित्रा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में वो किट कैट, 5 स्टार, मिल्कीबार और फेरेरो रोचर जैसे ब्रांडों की चॉकलेट से एक दुल्हन के बालों को सजाती नजर आ रही हैं. यहां तक कि झुमकों को भी मैंगो बाइट टॉफी से बनाया गया है. गले के नेकलेस को भी टॉफियों से ही सजाया गया है. इस वीडियो को अब तक 71 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स
कई यूजर्स ने तरह-चरह के फनी कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे बच्चों से दूर रखना. जबकि दूसरे ने कहा- लोग अलग दिखने के चक्कर में पागल दिखने लगते हैं. एक ने लिखा- ऐसी हरकते बचपन में घर-घर खेलते हुए करते थे. एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- ड्रेस भी चॉकलेट की बनवा लेते.
ये भी पढ़ें: चाय के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना झेलनी पड़ सकती हैं कई परेशानियां