Viral Video: दूल्हे की हाइट पर भारी पड़ी दुल्हन की लंबाई, चाहकर भी नहीं पहना पाई वरमाला, फिर जो हुआ...
Viral Funny Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन की हाइट छोटी पड़ जाने के वजह से दुल्हन वरमाला नहीं पहना पाती है.
Wedding Funny video: सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो शेयर होते हैं. इनमें से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ रातोंरात वायरल हो जाते हैं. कभी ऐसा वीडियो सामने आता हैं जिसमें दूल्हा -दुल्हन डांस फ्लोर पर नाचते हुए नीचे गिर जाते हैं. कभी ऐसा कि शादी में खाने के लिए मारपीट हो जाती है. कभी ऐसा वीडियो सामने आता है जिसे देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाती हैं. अभी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन चाहकर भी दूल्हे को वरमाला नहीं पहना पा रही है.
दूल्हा-दुल्हन का वायरल वीडियो
जिसकी बीवी छोटी उसका भी बड़ा नाम है, गोद में बिठा लो बच्चे का क्या काम है, ये गाना तो आप सब ने सुना ही होगा. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा- दुल्हन मंच पर वरमाला के लिए खड़े हैं. लेकिन दूल्हे की हाइट अधिक होने की वजह से दुल्हन-दूल्हे को वरमाला नहीं पहना पाती है. आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन की हाइट छोटी पड़ जाने के वजह से जब दुल्हन वरमाला नहीं पहना पाती है. ऐसे में करीब में खड़े एक युवक ने दुल्हन को गोद में उठाया तब जाकर दुल्हन-दूल्हे के गले में वरमाला डाल पाती है. इस वीडियो को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं .
View this post on Instagram
वीडियो पर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
इस वीडियो को देखर कर एक यूजर ने लिखा- जिसकी बीवी छोटी उसका भी बड़ा नाम है.. गोद में बैठा लो बच्चे का क्या काम है. एक ने लिखा बड़े मियां छोटे मिया. एक ने लिखा सरकारी नौकरी है भाई. एक ने लिखा ऐसी भी जोड़ी होती है भाई. इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @himanshuyadav1402 के हैंडल से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: