Dulhan Ka Dance Video: ऑनलाइन आपने शादी के बहुत वीडियो देखे होंगे, जिसमें दूल्हे का स्वागत उसकी सालियां या घर के अन्य सदस्य डांस करके करते हैं. अक्सर दूल्हे को भी अपनी शादी में बारात के साथ डांस करते हुए देखा जाता है. दुल्हन के डांस करने का ट्रेंड भी जोरों पर हैं. इस वीडियो में आप एक दुल्हन को अपने दूल्हे का स्वागत, डांस करके देख सकेंगे.


वायरल वीडियो में दुल्हन, शादी के हॉल में दूल्हे का स्वागत करते दिखाई देती है. वीडियो में लाल रंग का शादी का लहंगा पहने एक दुल्हन को अपने दूल्हे के सामने डांस करते दिखाया गया है. 2015 की फिल्म "एक पहेली लीला" के गाने 'सइयां सुपरस्टार' पर नाचते हुए दुल्हन को वीडियो में देखा जा सकता है. मेहमानों को दुल्हन के डांस पर ताली बजाते भी देखा जा सकता है. सभी उसके मनमोहक डांस स्टेप्स से काफी प्रभावित नजर आते हैं.


वीडियो देखें:






डांस वीडियो हुआ वायरल


इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'photoshoot_wedding' पेज पर पोस्ट किया गया है. दुल्हन के इस मनमोहक डांस वीडियो को अब तक 810k व्यूज मिल चुके हैं और ये संख्या हर घंटे केवल बढ़ ही रही है. वहीं 40k लाइक्स के साथ ये डांस वीडियो वायरल (Viral Dance Video) हो गया है. नेटिज़न्स दुल्हन के डांस से अत्यधिक प्रभावित हुए और इसके डांस की जमकर तारीफ भी की.


ये भी पढ़ें:


काला चश्मा डांस ट्रेंड पर Kili Paul ने लगाया कॉमेडी का तड़का, Video देखिए


ग्रैविटी पर भारी पड़ा आंटियों का डांस, जबरदस्त है ये डांस Video