Viral Video: शादी में दिखा दुल्हन का जलवा, घोड़ी पर चढ़कर मारी ऐसी एंट्री, देखने वाले बोले- 'अब तो जमाना ही बदल गया...'
Bride Entry Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन घोड़ी पर चढ़कर डांस कर रही है. वहीं, उसके आसपास काफी लोग मौजूद हैं. दुल्हन अपनी शादी को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश कर रही है.
Bride Dance on Ghori Video: इन समय शादी का सीजन चल रहा है. लोग अपनी शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी शादियों से जुड़े तमाम वीडियो सामने आए हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग काफी हैरान हैं. इस वीडियो में एक दुल्हन दूल्हे की जगह घोड़ी पर चढ़कर डांस करती नजर आ रही है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन घोड़ी पर चढ़कर डांस कर रही है. वहीं, उसके आसपास काफी लोग मौजूद हैं. दुल्हन अपनी शादी को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश कर रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @shubhavivahh नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में दुल्हन की धमाकेदार एंट्री देखकर लोग काफी हैरान हैं. वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में यूजर ने कैप्शन लिखा है कि हमेशा लड़कों को ही जश्न मनाने की आजादी क्यों हो. वीडियो को लोग अब खूब पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेहद प्यारा वीडियो.' एक और यूजर ने लिखा, 'परिवार हो तो ऐसा.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'सही बात है... लड़कों को ही सारी आजादी क्यों मिला.'
ये भी पढ़ें-