अरे कोई जहर लाकर दे दो! दूल्हा और दुल्हन का एंट्री डांस देखकर बाल नोच लेंगे आप, हर तरफ हो रही किरकिरी
Viral Video: इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एक दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए स्टेज पर डांस करता दिखाई दे रहा है, जिसके साथ दुल्हन भी उसका साथ दे रही है.
Trending video: शादियों के सीजन हों और दूल्हा दुल्हन की जोड़ी धमाल न मचाए ये तो संभव नहीं है. इस साल देश में चल रहा 48 लाख शादियों का दौर अब तक बड़ा मजेदार रहा है, और इसके मजेदार और हंसाने वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहे हैं.
अपनी शादी के मौके पर प्रेम में पड़े बेचारे लड़के दबाव में आकर एंट्री डांस प्लान तो कर लेते हैं, लेकिन जब मौका आता है तो अपनी हंसी उड़वाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ऐसा हम नहीं कह रहे, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर आप खुद बोलने लगेंगे. दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एक दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए स्टेज पर डांस करता दिखाई दे रहा है, जिसके साथ दुल्हन भी उसका साथ दे रही है. यकीन मानिए वीडियो देखने के बाद आप अपने बाल नोचते हुए जहर मांगने लगेंगे.
वीडियो देख होने लगेगी जहर की तलब
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी शादी के मौके पर दुल्हन अपने दूल्हे को देखकर इतनी भावुक हो गई कि शायद डांस स्टेप छोड़कर मुंह से अंतराक्क्षी गाने लगी. किसी फिल्मी स्टाइल को कॉपी करने की यह कोशिश इस प्यारे से कपल की नाकाम गई. दूल्हा गले में घांस वाला हार पहने दुल्हन के लिए डांस करता रहा लेकिन लोगों की तालियां बटोरने की बजाए उन्हें वो हंसा बैठा. दोनों का डांस देखकर आप अलग ही दुनिया में चले जाएंगे और फिर आपको अहसास होगी कि आप क्या देख रहे थे.
View this post on Instagram
पूरा वीडियो देखने के लिए जुटानी होगी हिम्मत
दरअसल, वीडियो में स्टेज पर खड़े दूल्हे के लिए एंट्री करती एक दुल्हन को दिखाया गया है, जिसमें वो दुल्हन बगैर थिरके बॉलीवुड के गानों पर ऐसे हाथ पैर मार रही है जैसे जमीन ने उसे जकड़ लिया हो, दूल्हे राजा भी कहां कम थे, उन्होंने भी लोगों को फनी कंटेंट देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आसपास घूम रहे कैमरों का भी वो लिहाज नहीं कर पाए और प्रेम में पड़े किसी जोरू की तरह दुल्हन का साथ देते दिखाई दिए. अब जब शादी के बाद जब दोनों अपनी वीडियो देखेंगे तो शायद हंसने से खुद को रोक न पाएं.
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स दरवाजे तोड़कर कमेंट्स के मैदान में कूद पड़े. आलम ये था कि कमेंट करने आए एक एक यूजर्स ने दूल्हा दुल्हन की जमकर टांगे खींची. एक यूजर ने लिखा....अगर ऐसी दुल्हन हो तो शादी तोड़ने में कैसी शर्म. एक और यूजर ने लिखा....मेरी हिम्मत तो देखो, पूरा वीडियो देख लिया. एक और यूजर ने लिखा...अरे कोई मुझे जहर लाकर दे दो.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल