Viral Video: स्टेज पर दुल्हन ने लगाए ऐसे ठुमके, देखकर दूल्हे से नहीं रुकी हंसी, पब्लिक बोली- "बस कर बहन"
Viral Video: वायरल वीडियो में स्टेज पर एक दुल्हन कमर मटका-मटका कर डांस करती है, जिसे देखकर दूल्हा अपनी हंसी नहीं रोक पाता है. वीडियो पर लोगों के कई मजेदार रिएक्शन भी आए हैं.
Trending Dulhan Ka Dance Video: इन दिनों शादियों का सीजन जोर-शोर से चल रहा है और ऐसे में शादी से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने लगे हैं. इनमें डांस वीडियो की संख्या सबसे ज्यादा है. शादियों में खुद दूल्हा-दुल्हन के डांस का आजकल काफी चलन है. ऐसे में एक दुल्हन स्टेज पर इतने जोरदार तरीके से डांस करती है, जिसे देखकर दूल्हा भी हंस देता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब धमाल मचा रहा है.
शादी की एक इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) सामने आई है, जिसमें एक दुल्हन को स्टेज पर डांस करते हुए कैप्चर किया गया है. ये दुल्हन, स्टेज पर बच्चों और अन्य लोगों के साथ बेबाक अंदाज में डांस करके अपने पलों को एंजॉय करते हुए नजर आती है, जिसे देखकर दूल्हा भी हक्का-बक्का रह जाता है और अपनी हंसी पर काबू नहीं पा पाता है. वीडियो में दुल्हन का ये अंदाज देखकर आपके चेहरे पर भी बड़ी सी स्माइल आ जायेगी और हो सकता है आप ये वीडियो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना चाहें.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो पर आए ढेरों कमेंट्स
हमें यकीन हैं कि ये वीडियो आपने कई बार लूप में भी देखा होगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और 126K लाइक्स के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो पर लोगों के कई फनी कॉमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "दूल्हा अच्छा मिल गया इसलिए हैप्पी है." एक दूसरे यूजर ने याद दिलाया, "बहन ये तुम्हारी ही शादी है, जरा आराम से डांस कर"
ये भी पढ़ें: अपने टॉकिंग टॉय से बात कर रहा है मासूम बच्चा, Video देख हंसी आ जाएगी