![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
Viral Video: दुल्हन ने अपने दूल्हे के लिए किया स्पेशल डांस, ठुमके देखकर दिल दे बैठे यूजर्स
एक दुल्हन ने अपने दूल्हे के लिए ऐसा ही कुछ किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन को अपने दूल्हे के लिए खूबसूरत अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है.
![Viral Video: दुल्हन ने अपने दूल्हे के लिए किया स्पेशल डांस, ठुमके देखकर दिल दे बैठे यूजर्स Bride did a wonderful dance on a Bollywood song for her groom video goes viral Viral Video: दुल्हन ने अपने दूल्हे के लिए किया स्पेशल डांस, ठुमके देखकर दिल दे बैठे यूजर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/15/ab722b274d56fe2c832a9ff5d38419641734285599321855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: शादियों के सीजन में खाने से ज्यादा इस बार दुल्हनें जलवा बिखेर रही हैं. शादी में पहुंचने वाले मेहमानों को खाने के पकवान से ज्यादा शादी की दुल्हन आकर्षित कर रही हैं. अपने दूल्हे के लिए सजधज कर तैयार हुई दुल्हनें इन दिनों हुस्न की खूब छंटा बिखेर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी दुल्हन का वीडियो इन दिनों वायरल है, जिसमें वे अपने दूल्हे के लिए स्टेज पर शानदार डांस करती दिखाई दे रही है. इस दौरान वो एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म के गाने कौन तुझे यूं प्यार करेगा पर एक नजाकत भरा डांस करती दिखाई दे रही है.
दुल्हन ने किया अपने दूल्हे के लिए डांस
हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एक दुल्हन की अपने दूल्हे के लिए दीवानगी साफ तौर पर दिखाई दी, जहां वो सारी दुनिया को भूलकर अपने दूल्हे राजा के स्वागत में थिरकने लगी. दूल्हे राजा की नजरें उतारते हुए दुल्हन प्यार भरे गाने पर डांस करते हुए अपने दूल्हे राजा के स्वागत में डांस कर रही है. शादी का दिन हर जोड़े के लिए खास होता है, और इसे यादगार बनाने के लिए लोग कुछ खास करने की कोशिश करते हैं.
View this post on Instagram
वीडियो देखकर शादी करने का होगा मन!
हाल ही में, एक दुल्हन ने अपने दूल्हे के लिए ऐसा ही कुछ किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन को अपने दूल्हे के लिए खूबसूरत अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस खास मौके पर दुल्हन ने अपने परफॉर्मेंस से न केवल अपने दूल्हे को हैरान किया बल्कि शादी में आए मेहमानों को भी इमोशनल कर दिया. वीडियो में दुल्हन पारंपरिक लहंगे में सजी-धजी नजर आ रही है और बॉलीवुड के रोमांटिक गाने पर डांस कर रही है.
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को _simple_and_calm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...काश मेरी दुल्हन भी मेरे लिए ऐसा ही डांस करे. एक और यूजर ने लिखा...इसे देखकर मुझे भी शादी करने का मन हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...प्यारी सी दुल्हन है, मजा आ गया.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)