काली एक्टिवा गाने पर दुल्हन ने जमकर उड़ा गर्दा! डांस देख ससुराल वालों के खुले रह गए मुंह, देखें वीडियो
दुल्हन को नाचता देख दूल्हा भी टकटकी लगाए बस उसे देखता ही रहा. यूजर्स भी दुल्हन के इस डांस में ऐसे बावरे हुए बैठे हैं कि उनके दिल की धड़कने बढ़ गई हैं और कलेजा सीने से बाहर निकलने को आतुर हो रहा है.

Trending Video: शादियों का सीजन अपने चरम पर है. अब शादी है तो जाहिर है बगैर डांस के कैसा भी ब्याह हो अधूरा ही रहता है. ऐसे में अगर दुल्हन का डांस देखने को मिल जाए तो शादी में मस्ती का तड़का लग जाता है जिससे नफ्स का जायका बढ़ जाता है और लोग ज्यादा इंजॉय कर पाते हैं. हाल ही में एक शादी समारोह में दुल्हन ने सारी हदें तोड़कर इस कदर कमर मटकाई कि हर कोई हैरान रह गया. इतना ही नहीं, दुल्हन के ससुराल वालों की भी आंखें फटी की फटी रह गई. दुल्हन को नाचता देख दूल्हा भी टकटकी लगाए बस उसे देखता ही रहा. यूजर्स भी दुल्हन के इस डांस में ऐसे बावरे हुए बैठे हैं कि उनके दिल की धड़कने बढ़ गई हैं और कलेजा सीने से बाहर निकलने को आतुर हो रहा है.
दुल्हन ने किया काली एक्टिवा पर डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को हिला कर रख दिया है. लाल रंग का लहंगा पहने दुल्हन ने काली एक्टिवा गाने पर जो ठुमके लगाए हैं उसे देखकर बॉलीवुड के बड़े बड़े डांसर भी अपने दांतों तले उंगलियां चबा लेंगे. मौका है शादी समारोह का, डांस का मैदान इस कदर सज चुका है कि हर किसी की निगाहें केवल दुल्हन के डांस पर है. आप भी अपनी आंखों को दुल्हन के डांस के हवाले कर देंगे फिर उसके बाद ना तो आपका दिमाग काम करेगा और ना ही दिल गवाही देगा कि इस वीडियो को आप बंद कर सकें.
View this post on Instagram
आंखें फाड़ देखते रह गए ससुराल वाले
वीडियो में दुल्हन अपने दूल्हे के साथ कदम से कदम मिलाए थिरक रही है, जिसे पास में खड़े ससुराल वाले भी हैरान होकर देख रहे हैं. दुल्हन के साथ एक शख्स और डांस कर रहा है जो दुल्हन का भाई बताया जा रहा है. दोनों भाई बहनों की जोड़ी ने यूजर्स की आंखों के सारे काम छीन लिए हैं और वे केवल इस डांस की दीवानी हुई जा रही है.
यह भी पढ़ें: उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को Ansh Kukreja नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई मिलियन लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ऐसे दिल खोलकर डांस केवल भाई के साथ ही किया जा सकता है. एक और यूजर ने लिखा...दूल्हा बेचारा केवल देख रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या डांस किया है, मौज कर दी दुल्हन ने.
यह भी पढ़ें: कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

