Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन अपने दूल्हे के लिए एंट्री डांस करती दिख रही है जो डांस कम और ओवर एक्टिंग ज्यादा लग रही है. अब भरे मजमे में दुल्हन इस तरह का डांस करेगी तो यूजर्स टांग खींचने आएंगे ही. बस फिर क्या था, लगा दी यूजर्स ने दुल्हन की क्लास. वीडियो में जिस तरह से दुल्हन डांस कर रही है उसे देखकर किसी की भी हंसी निकल जाएगी. सैंया सुपर स्टार गाने पर थिरकती दुल्हन को देखकर उसके सैंया ने भी अपना माथा पकड़ लिया है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसके बाद रिएक्शन की बाढ़ आ गई है.
दुल्हन ने किया ऐसा डांस की सदमें में चला गया दूल्हा!
शादियों के सीजन पर थोड़े दिन का ब्रेक क्या लगा, इंटरनेट पर इनके रुझान और कारनामे आने शुरू हो गए हैं. हाल ही में एक शादी समारोह में एक पहेली लीला फिल्म के गाने संय्या सुपर स्टार पर एक दुल्हन सन्नी लियोन के स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश कर रही है, लेकिन असल में उसने डांस छोड़कर सब कुछ कर लिया. दरअसल, वायरल वीडियो में दुल्हन इतनी जल्दबाजी में डांस कर रही है मानो उसे जल्दी से ब्याह करके ससुराल जाना हो. दूल्हे राजा बेचारे स्टेज पर खड़े खड़े दीवार पर सिर मारने की योजना बना चुके हैं, तो वहीं दुल्हन के साथ चल रहे लोग भी शर्म से लाल हो गए हैं और अपनी नजरें झुकाए केवल गाने को इंजॉय कर रहे हैं.
डांस देख नहीं रुकेगी आपकी भी हंसी
दुल्हन का डांस देखकर आप भी हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे और कहेंगे कि डांस ये कर रही है और शर्म हमें आ रही है. ये पहली बार नहीं है कि किसी दुल्हन ने इस तरह का डांस किया हो. इससे पहले भी कई लड़कियां दुल्हन का लबादा ओढ़े इस तरह के झंडे गाड़ चुकी है और उनकी वीडियो से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. बहर हाल यूजर्स ने दुल्हन के डांस को जमकर लताड़ लगाई है और जो खिल्ली उड़ाई है वो आपको हंसने का एक और मौका दे देगा.
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
यूजर्स ने लिए जोरदार मजे
वीडियो को _simple_and_calm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 3.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 50 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....डांस ये कर रही है और शर्म इसके साथ वालों को आ रही है. एक और यूजर ने लिखा...मैं तो चला अपना सिर दीवार पर मारने. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ऐसी दुल्हन हो तो बारात वापस ले जाने में कैसी शर्म?
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल