सोशल मीडिया पर आजकल शादियों में अजीब अजीब तरह की एंट्री के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जहां दुल्हन अपने दूल्हे के साथ हाथ में हाथ डालकर शादी में पधारती हैं जो लोगों का ध्यान अपनी और खींचा करती है. शादियों की सीजन चल रहा है और इनके रूझान भी आने शुरू हो गए हैं, जहां कोई शादी में लात घूसे बरसा रहा है तो कोई शादी से इनकार करके अपने प्रेमियों के साथ भाग रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन बैलून में बैठकर शादी में एंट्री लेते हुए दिखाई दे रही है.
बैलून में बैठ दुल्हन ने ली एंट्री
शादियों में अनोखी एंट्री का ट्रेंड इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है. इसी कड़ी में एक अनोखी घटना ने सभी का ध्यान खींचा, जब एक दुल्हन ने बैलून में बैठकर अपनी शादी में एंट्री की. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. शादी समारोह में उपस्थित लोग उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि दुल्हन बैलून के अंदर बैठकर शादी के मंच की ओर आ रही है. बैलून को खासतौर पर सजाया गया था और उसमें सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए थे. दुल्हन ने इस अनोखे अंदाज में एंट्री करके शादी को यादगार बना दिया. बैलून के पास कई सारी बालाएं भी थीं, जो दुल्हन की वेडिंग एंट्री पर डांस करती दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल
यूजर्स ने दिए मिलेजुले रिएक्शन
इस अनोखी घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अब शादियों में ऐसे नये और अनोखे ट्रेंड्स देखने को मिलेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए और क्या-क्या नया करते हैं. इस अनोखी एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इसे देखकर दंग रह गए और दुल्हन की क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे "फेयरी टेल एंट्री" कहा, तो कुछ ने इसे एक नई शुरुआत की पहचान बताया. सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों ने इसे फिजूल खर्ची तक बता डाला तो कुछ लोगों ने इसे इवेंट वालों की दुकान को चलाने का ढोंग बताया. कुल मिलाकर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं इस पर मिलीजुली रहीं.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब