Bride And Groom Falls While Dancing: अपनी शादी को बेहद खास और यादगार बनाने के लिए दूल्हा दुल्हन काफी सारे एक्सपेरीमेंट करते हैं लेकिन कभी कभी ये प्रयोग उनपर भारी भी पड़ जाते हैं. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि विदेश का है. वीडियो में व्हाइट वेडिंग में कपल रोमांटिक डांस कर रहा है लेकिन इस डांस के दौरान ये कपल बहुत बुरी ततरह जमीन पर गिर पड़ा. 


सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉल गाउन में दुल्हन अपने पार्टनर के साथ काफी खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस देती दिखाई दे रही है. लेकिन इस दौरान दुल्हन जरा डिस्बैलेंस हो गई और दूल्हा भी उन्हें संभाल नहीं पाया. ऐसे में दोनों बुरी तरह गिर गए. सोशल मीडिया पर कपल का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि हम आपको वॉर्निंग देते हैं कि इस तरह की हैवी ड्रेस में काफी संभाल कर डांस करना चाहिए. 






कमेंट बॉक्स में काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स दूल्हा और दुल्हन की सलामती की कामनाएं कर रहे हैं. इसके साथ ही एक यूजर ने मजेदार रिएक्शन देते हुए लिखा इसे ही कहते हैं प्यार में पड़ना. इस वीडियो को अभी तक करीब 4 लाख लो लाइक कर चुके हैं और ये सिलसिला लगातार बढता ही जा रहा है. 


सोशल मीडिया पर इस दूल्हन का हैवी गाउन भी खूब तारीफें बटोर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स को ये गाउन काफी पसंद आ रहा है साथ ही साथ हर कोई हिदायतें भी पेश कर रहा है. 


ये भी पढ़ें:


Watch: दरवाजे पर खड़ी थी बारात, पिता के खर्च हो चुके थे लाखों रुपए, जरा सी बात पर दुल्हन बोली- मुझसे नहीं हो पाएगी शादी


Watch: विदाई में बुरी तरह रो रही थी दुल्हन, दूल्हे ने सबके सामने की ऐसी हरकत की हो गई तुरंत चुप