दूल्हे को देखते ही अजीबोगरीब इशारे करके नाचने लगी दुल्हन, Video देखकर दंग रह जाएंगे
Viral Video: शादी के इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे बेसब्री से अपने दूल्हे का इंतजार कर रही दुल्हन उसको देखते ही खुशी से चिल्लाने लगती है और फ्लाइंग किस देकर नाचने लगती है.
![दूल्हे को देखते ही अजीबोगरीब इशारे करके नाचने लगी दुल्हन, Video देखकर दंग रह जाएंगे Bride giving flying kiss to groom starts dancing viral video दूल्हे को देखते ही अजीबोगरीब इशारे करके नाचने लगी दुल्हन, Video देखकर दंग रह जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/530e8ccc488619aaa4c925240f05a6791680170424759452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Dulhan Ka Video: शादियों का सीजन चाहे हो या न हो, लेकिन शादी के कई नए वीडियो ऑनलाइन अक्सर सामने आते रहते हैं. इन वीडियो में दूल्हा-दुल्हन हमेशा से सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होते हैं और अपना अलग-अलग अंदाज दिखाकर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर तेज़ी से खींचते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी का एक नया वीडियो (Latest Wedding Video) सामने आया है जो एक दुल्हन का है, जिसके हाव-भाव अपने दूल्हे को देखने के बाद देखने लायक हैं.
वीडियो में एक दुल्हन को दौड़कर बालकनी में अपनी बारात देखने के लिए जाते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ दो अन्य लोग भी होते हैं जो उसके साथ बालकनी में जाते हैं. दुल्हन अपनी बारात को देखकर बेहद खुश हो जाती है और उसकी निगाहें अपने दूल्हे को ढूंढने लगती हैं. दूल्हे को देखते ही दुल्हन चिल्लाती है और दूल्हे को फ्लाइंग किस देने लगती है. वीडियो में अगले ही पल दुल्हन को खुशी से नाचते हुए भी देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और इसे लोग पसंद भी बहुत कर रहा हैं.
ये रहा वीडियो:
View this post on Instagram
यूजर्स को वीडियो आया पसंद
वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो (Viral Wedding Video) में आपने देखा कि कैसे एक दुल्हन बेसब्री से बारात के आने का इंतजार कर रही है और दूल्हे को देखते ही अजब गजब इशारे करने लगती और साथ ही साथ डांस भी करती नजर आती है. वीडियो में दुल्हन अपनी बारात देखकर काफी एक्साइटेड हो जाती है. उसके हाव भाव देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रसन्न हैं और इस दुल्हन की एक्सीरेमेट देखकर काफी प्रभावित है. यूजर्स ने दुल्हन को हैप्पी मैरिड लाइफ की शुभकामनाएं भी दी हैं.
ये भी पढ़ें: बेबी चिम्पांजी लोगों पर फेंक रहा था पत्थर... तो बड़े चिम्पांजी ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)