शादी के लिए कपल फोटोशूट करवाना पड़ा महंगा, कलर बम फटने के बाद लड़की का हुआ ये हाल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ हो गया बेचारी दुल्हन के साथ. जहां वो अपनी शादी को खास बनाने निकली थी, लेकिन पहली रात ही उसे अस्पताल में गुजारनी पड़ी.

लोग अपनी शादियों की अच्छी यादें बनाने के लिए और उन्हें संजोने के लिए तरह तरह के इंतजाम अपने समारोह में करते हैं. कोई खास एंट्री पर ध्यान देता है तो कोई खाने की वैरायटी पर. लेकिन आजकल कलर बॉम का जमाना है. जहां दूल्हा दुल्हन की एंट्री के वक्त इवेंट वाले भाई कलर बॉम चलाते हैं जिनमें से अलग अलग रंगों के रूप में आग निकला करती है. अब आग कैसी भी हो, अगर आपसे लग जाए तो तय है की आप जल ही जाएंगे.
बस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ हो गया बेचारी दुल्हन के साथ. जहां वो अपनी शादी को खास बनाने निकली थी, लेकिन पहली रात ही उसे अस्पताल में गुजारनी पड़ी. जी हां, वेडिंग इवेंट के दौरान कलर बॉम ने दुल्हन के बालों से आग पकड़ी और हो गया सत्यानाश. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
कलर बम से जल गई दुल्हन
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को लेकर बड़े उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. लेकिन ये उत्साह बहुत जल्द हादसे में तब्दील हो जाता है. अब आप पूछेंगे क्यों, तो जवाब है वही आजकल शादी में होने वाले जानलेवा चोचले. जी हां, हम बात कर रहे हैं कलर बम की. जहां एक वेडिंग शूट के दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद में उठाए उसे निहार रहा था. तभी तय अनुसार इवेंट वालों ने कलर बम चला दिए, जिसके बाद उस बम की रंग बिरंगी आग ने दुल्हन के कपड़ों और बालों को पकड़ लिया. फिर क्या था, शादी की पहली रात बीती अस्पताल में और दुल्हन बेचारी के बाल जल गए. वो तो गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
View this post on Instagram
शादी की पहली रात अस्पताल में गुजरी
आग लगने के बाद काफी वक्त तक तो दूल्हे को पता ही नहीं लगा कि उसकी दुल्हन जल गई है. आग लगने के बाद भी दूल्हे दुल्हन को गोद में उठाए मुस्कुराता रहा, लेकिन दुल्हन समझ चुकी थी कि आग अपना काम कर गई है. जब लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तब दूल्हे को एहसास हुआ. जिसके बाद दुल्हन को अस्पताल ले जाया गया और उसे भर्ती किया गया. जहां साफ दिख रहा है कि वह कमर और पीठ से जल चुकी है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स हुए हैरान, कुछ ने दी सलाह
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कैसे लोग हैं, कम से कम सेफ्टी और शरीर के बारे में सोचकर कुछ भी अरेंज करना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...आ गया स्वाद, अब गेट वेल सून है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जब आपके पास सेंस से ज्यादा पैसा हो तो यही होता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
