अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखना हर लड़की का सपना होता है और इस सपने को पूरे करने के लिए लड़कियां अपनी शादी के लिए एक से एक भारी ड्रेसेस और ज्वैलरी खरीदती हैं. इसके साथ ही पार्लर में भी वो तैयार होने और मेकर लगाने में घंटो का समय बिताती हैं. दूल्हन चाहे जितना भी तैयार हो जाए उसे कम ही लगता है लेकिन आप हम आपको एक ऐसी दुल्हन का वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो बिना पूरी तरह से तैयार हुए ही पार्लर से बीच में ही जाने लगी.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये दुल्हनिया बीच में ही उठकर भागने लगी. ऐसे में इसे पार्लर में तैयार करने वाली एक लड़की रोकती दिखाई दे रही है लेकिन दुल्हन है कि सुनने का नाम नहीं ले रही है. यूं बीच में जाने का कारण भी दूल्हन बेहद अजीब देती हैं. दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये लड़की कह ही कि इसे डर अगर से टाइम से नहीं पहुंची को इसका दुल्हा किसी और के साथ भाग जाएगा.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अधिकतर लोग इस लड़की को देखकर कंफ्यूज हो रहे हैं कि ये मजाक कर रही है या इसे सच में ही इस बात का डर है कि इसका दूल्हा किसी और के साथ भाग जाएगा. बता दें कि शादी में दूल्हा दुल्हन एक से एक मजेदार वीडियो शऊट करते हैं ये वीडियो भी ऐसी ही मस्ती का है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें:
बैलगाड़ी पर सवार होकर दुल्हन लेने निकला दूल्हा, आज के समय में ऐसा भी करते हैं लोग