Trending Video In Hindi: किसी भी शख्स के लिए उसकी शादी का दिन सबसे खास होता है, इस दिन को और भी खास बनाने के लिए वह हर तरह के जतन करता है और कई प्रकार की तैयारियां करते देखा जा सकता है. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर शादियो का ही सीजन देखा जा रहा है. जिसके कारण हर तीसरा वीडियो किसी शादी के मंडप का या फिर दूल्हा और दुल्हन के एंट्री का देखा जा रहा है. 


फिलहाल हम इस बार भारत में हो रही शादी के बजाए एक अमेरिकी शादी की बात कर रहे हैं, जहां एक दुल्हन की एक गलती उसकी शादी पर भारी पड़ने वाली थी. दरअसल एमिली जैक्सन नाम की एक दुल्हन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उसकी एक गलती के कारण उसे आग की लपटों की चपेट में आते देखा जा सकता है.


मिरर न्यूज पोर्टल के अनुसार बताया जा रहा है कि दुल्हन एमिली जैक्सन टिकटॉप पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्हें अपनी शादी पर दूल्हे के साथ किए जाने वाले डांस से पहले अपने फूलों के गुलदस्ते को मोमबत्तियों से ढकी एक मेज के चारों ओर घूम कर उसके ऊपर रखते देखी जा रही है.


इसी दौरान फूलों के गुलदस्ते में रखा एक फूल किसी मोमबत्ती की लौ की चपेट में आ जाता है और उस पर आग लग जाती है. जिसे देख वहां मौजूद सभी की चीख निकल जाती है. ऐसा होते ही शादी को कैप्चर करने आया कैमरामैन और एक मेहमान जल्दी से आकर दुल्हन को आग से बचाते हुए फूलों के गुलदस्ते पर लगी आग को बुझा देते हैं. जिससे की एक बड़ा हादसा होने से टल जाता है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: प्याज काटने वाली हर महिला को देखना चाहिए ये वीडियो, देसी जुगाड़ से नहीं निकलेगा आंख से पानी


 


मैं डरी नहीं थी: Hijab का विरोध कर रहे लड़कों की भीड़ के सामने क्यों यह लड़की बोल पड़ी अल्लाह हू अकबर