Video: शादी वाले दिन गलती कर रहा था दूल्हा, तभी दुल्हन ने पकड़कर खींच लिया... देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दुल्हन को दूल्हे की गलती सुधारते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही और हर कोई फनी रिएक्शन दे रहा है.
![Video: शादी वाले दिन गलती कर रहा था दूल्हा, तभी दुल्हन ने पकड़कर खींच लिया... देखें वीडियो bride is seen correcting mistake of groom on wedding day itself Video: शादी वाले दिन गलती कर रहा था दूल्हा, तभी दुल्हन ने पकड़कर खींच लिया... देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/e51071a519b11576118a1d4cddb8f30f1680066416587212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wedding Viral Video: हमें आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ रोचक और मनोरंजक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर शादी से संबंधित कई वीडियो ने धूम मचा रखी है. जिनमें से ज्यादातर वीडियो को देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसमें शादी के दिन से ही पत्नी अपने पति की गलतियों को ठीक करती नजर आ रही है.
आमतौर पर पत्नियों को अक्सर अपने पति की गलतियों को ठीक करते देखा जाता है. वहीं वीडियो में भी शादी के दौरान नजर आ रही दुल्हन को भी अपने दूल्हे को गलत साइड जाने से रोकते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के चेहरे से हंसी दूर नहीं हो रही है. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रही है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को swatic12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
View this post on Instagram
दूल्हे को सुधार रही दुल्हन
वीडियो में एक सरदार को गुरुद्वारे में शादी करते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह लाल रंग की पगड़ी और शेरवानी पहने दिख रहा है. वहीं उसकी दुल्हन भी लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही है. जो अपना मत्था टेकने के बाद खड़े होते हैं और दूल्हा गलत साइड में जाने लगता है. जिसके बाद दुल्हन अपने दूल्हे की शेरवानी पकड़कर उसे खींचते हुए सही जगह से जाने का इशारा करते नजर आती है. जिसे देख यूजर्स की हंसी नहीं रुकती है.
यूजर्स को भाया वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. जिसे देख यूजर्स अपने फनी रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'पहले दिन से ही सही रास्ता दिखाते हुए.' एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा 'अब सारे रिश्तेदार कहेंगे की अभी से ही पत्नी के इशारों पर चलना शुरू.' दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा 'शादी कर लेता हूं, मंजिल मिले ना मिले सही रास्ता मिल जाएगा.'
यह भी पढ़ेंः भारी बारिश के बाद ढह गई सोने की खदान, हैरतअंगेज अंदाज में निकलते दिखे फंसे मजदूर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)