Wedding Viral Video: शादी किसी भी शख्स के लिए जीवन के खास पलों में से एक होता है. हर कोई अपनी शादी को खास बनाने के साथ ही यादगार बनाने के लिए कुछ स्पेशल प्लान करता है. जहां इन दिनों दुल्हनों को शादी के मंडप पर अपनी स्पेशल एंट्री करते देखा जाता है. वहीं दूल्हे सबसे अलग दिखने के लिए अपनी ड्रेस पर अच्छा खासा खर्च करते हैं.
हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे ही धमाकेदार वीडियो सामने आते देखे गए हैं. जिन्हें देखने के बाद सभी का मनोरंजन होता है. जिन्हें देख हर कोई दूल्हे से लेकर दुल्हन की वाहवाही किए बिना नहीं रह पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों यूजर्स के दिलों में छाया हुआ है. जिसमें शादी के दौरान एक दुल्हन को अपने दूल्हे के सामने भोजपूरी गाने पर डांस करते देखा जा रहा है.
दुल्हन ने किया डांस
वायरल हो रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर रंजय कुमार नाम के शख्स ने अपनी प्रोफाइल से शेयर किया है. इस वीडियो में शादी के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन को उसके ससुराल पक्ष वाले डांस करने के लिए कहते हैं. इस पर दुल्हन एक कमरे में अपने दूल्हे के सामने डांस करने लगती है. दुल्हन का प्यारा डांस देख दूल्हा खुद को नहीं रोक पाता है और वह भी डांस करने लगता है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल कुछ ही सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को काफी पसंद आ रहा है. जिसे बड़ी संख्या में यूजर्स लगातार लूप में देखने को मजबूर हो रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 5 लाख 67 हजार से ज्यादा व्यूज और 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. इसके साथ ही यूजर्स भी लगातार कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Lion Roar: लंबे समय से अकेले रहने के कारण दहाड़ना ही भूल गया शेर,