हुक्के का धुआं मुंह में भरकर दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर किया किस, इसे देखकर आप कहेंगे-भाई जमाना बदल गया है
Trending Wedding: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त वीडियो सामने आया है. इसमें एक दुल्हन स्टेज पर हुक्के का कश लेने के बाद दुल्हे को किस करती नजर आ रही है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
![हुक्के का धुआं मुंह में भरकर दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर किया किस, इसे देखकर आप कहेंगे-भाई जमाना बदल गया है bride is seen kissing groom after inhaling hookah on stage हुक्के का धुआं मुंह में भरकर दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर किया किस, इसे देखकर आप कहेंगे-भाई जमाना बदल गया है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/a3fd65ed1399e8db177e66e6c9217e791670237611623212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Wedding: इन दिनों शादियों का सीजन काफी तेज है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के हैरतअंगेज वीडियो शादियों के मंडप से निकलकर हर किसी को हैरान करते देखे जा रहे हैं. एक ओर जहां दूल्हा और दुल्हन शादी के दौरान कई तरह की रस्मों को निभाते हुए एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हैं. वहीं कुछ जोड़ा अपनी हरकतों से सभी को हैरत में डाल देता है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें हुक्का लवर्स कपल को देखा जा रहा है. वीडियो में दूल्हे और दुल्हन को रोमांटिक अंदाज में हुक्का पीते देखा जा रहा है. इसके बाद दोनों एक दूसरे को किस करते भी नजर आते हैं. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींचते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
दुल्हन ने खींचा हुक्के का कश
वायरल हो रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाइबा वसीम नाम की प्रोफाइल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में मैरून और पीच कलर का खूबसूरत लहंगा पहनी दुल्हन स्टेज पर सूट बूट में नजर आ रहे अपने दूल्हे के काफी करीब खड़ी होकर हुक्का से कश लेकर धुआं खींचने के बाद दूल्हे के होंठों के काफी करीब आकर उसके मुंह पर धुआं छोड़ देती है.
वीडियो हुआ वायरल
इसके बाद वीडियो में दूल्हे और दुल्हन दोनों को ही हुक्का का धुआं उड़ाते देखा जा रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर 81 हजार से ज्यादा व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स कमेंट करते हुए कपल को काफी बोल्ड और हुक्का प्रेमी का टैग दे रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ेंः Video: बुर्का पहन मंडप पर दोस्त को लगाया गले,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)