Video: शादी के रस्म के दौरान मंडप पर ही सो गई दुल्हन, नींद खुलते ही रह गई हैरान!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शादी की रस्म के दौरान एक दुल्हन को मंडप पर ही सोते देखा जा रहा है. जिस दौरान उसे दूल्हा कोहनी मारकर जगाता है.
Wedding Viral Video: भारतीय समाज में शादी-ब्याह इंसान को थका देने वाले काम होते हैं. शादी एक ही दिन का खेल नहीं होता है. शादी की तैयारियां कई महीनों से करनी पड़ती हैं. जिस दौरान दूल्हे और दुल्हन को कपड़े से लेकर मेकअप के साथ और भी कई तैयारियां करनी पड़ती हैं. जिस दौरान हल्दी से लेकर महिला संगीत समेत शादी के पहले की कई रस्मों के दौरान इंसान का शरीर थकान से टूट जाता है. जिसका असर शादी की रस्म के दौरान अक्सर देखने को मिलता है.
हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर शादी से रिलेटेड कई वीडियो देखने को मिले हैं. जिसमें बारातियों के हैरतअंगेज डांस से लेकर दूल्हे और दुल्हन के कई फनी और इमोशनल वीडियो शामिल हैं. हाल ही में एक दुल्हन का वीडियो सामने आया है. जिसे शादी की रस्मों के दौरान काफी ज्यादा थका देखा जा रहा है. वीडियो में दुल्हन को शादी के मंडप ही नींद की झपकी मारते देख हर कोई हैरान हो गया है.
View this post on Instagram
मंडप पर ही सो गई दुल्हन
वायरल हो रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mahesh photography vizag नाम के अकाउंट पर देखा जा रहा है. वीडियो में शादी के दौरान देर रात तक चलने वाली रस्म के दौरान थकी हुई दुल्हन को देखा जा रहा है. जो की शादी के मंडप पर हाथ पर अपने सिर को टिका कर सोती नजर आ रही है. इसी दौरान जब वह नींद की झपकी ले रही होती है. उसका दूल्हा उसे हल्के से हाथ मारकर हिला देता है. जिसके बाद उसकी नींद टूट जाती है.
यूजर्स ने लिए मजे
इस पर वह अपने आस-पास देखती है और कैमरे को देख मुस्कुराने लगती है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स और 5.1 मिलियन तकरीबन 51 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने फनी कमेंट कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि शादी के दौरान निभाई जाने वाली रस्म इंसान को थका देती हैं. वहीं ज्यादातर का कहना है कि नींद सबसे ज्यादा जरूरी है. फिर चाहे आपकी शादी ही क्यों ना हो रही हो.
यह भी पढ़ेंः Video: मेकअप के जरिए आर्टिस्ट ने खुद को माइकल जैक्सन में बदला, हुनर के कायल हुए यूजर्स