Bride Video Viral: शादी का दिन एक दुल्हन के लिए बहुत बड़ा और जिंदगी का सबसे खुशनुमा दिन होता है. इस दिन हर दुल्हन नई जिंदगी की शुरुआत का सोचकर थोड़ी खुश तो थोड़ी घबराई हुई सी रहती है. दुल्हन की एक्साइटमेंट तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब दूल्हा बारात लेकर उसके घर की चौखट पर आता है. दूल्हा और दुल्हन के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हालांकि इन दिनों जो वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है, वह काफी खुश करने वाला है.
दरअसल इस वीडियो में एक दुल्हन बारात आने पर खुशी से झूमती हुई नजर आ रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन अपने घर की छत पर खड़ी है. जैसे ही उसे इस बात की खबर लगती है कि उसका दूल्हा बारात लेकर आ गया है, तभी वह घर की छत पर आकर खड़ी हो जाती है और अपने दूल्हे को देखने लगती है. दुल्हन दूल्हे को देखकर इस कदर खुश हो जाती है कि वह छत पर ही पूरे जोश के साथ डांस करने लगती है. दुल्हन को देखकर आप उसकी खुशी का अंदाजा लगा सकते हैं. अक्सर यह देखा जाता है कि दुल्हनें बारात को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आती हैं. इस तरह के कई वीडियो हमेशा इंटरनेट पर छाए रहते हैं.
दूल्हा-दुल्हन की वीडियो को खूब पसंद करते हैं लोग
दुल्हन के इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने उसके डांस पर अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'जितना हंस रही है, उतना रोना भी पड़ेगा.' बता दें कि शादी से जुड़ी वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं. अधिकतर लोग इन वीडियोज़ को काफी पसंद करते हैं. चूंकि अब शादी का सीजन शुरू हो रहा है, इसलिए इंटरनेट पर धड़ाधड़ दूल्हा-दुल्हन के वीडियो वायरल होंगे.