Watch: शादी में दुल्हन को शख्स ने कर दिया परेशान, मोबाइल उठाकर गुस्साई लड़की ने घुमाया ऐसा कॉल कि सिखा दिया सबक
Wedding Video: दुल्हन तैयार है लेकिन फोटोग्राफर है कि उसका फोटोशूट ही नहीं कर रहा है. ऐसे में दुल्हन गुस्से में फोटोग्राफर को मोबाइल उठा कर कॉल घुमाती है और दो टूक आदेश दे देती है.
![Watch: शादी में दुल्हन को शख्स ने कर दिया परेशान, मोबाइल उठाकर गुस्साई लड़की ने घुमाया ऐसा कॉल कि सिखा दिया सबक bride ordering photo grapher to click her photos rather guests watch bride viral video Watch: शादी में दुल्हन को शख्स ने कर दिया परेशान, मोबाइल उठाकर गुस्साई लड़की ने घुमाया ऐसा कॉल कि सिखा दिया सबक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/552b27bc21f3080820f3571ef7fc0d80_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bride Viral Video: शादी में दुल्हने अपनी लुक और खूबसूरती को परफेक्ट बनाने के लिए हजारों-लाखों रुपये खर्च कर देती हैं और ऐसे में अगर फोटोग्राफर ही दुल्हन की तस्वीरें क्लिक ना करे तो उसे कैसा लगेगा. ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. जहां एक दुल्हनिया अपने फोटोग्राफर से जरा नाराज दिखाई दे रही है.
सोशल मीडिया पर इस नाराज दुल्हन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन तैयार है लेकिन फोटोग्राफर है कि उसका फोटोशूट ही नहीं कर रहा है. ऐसे में दुल्हन गुस्से में फोटोग्राफर को मोबाइल उठा कर कॉल घुमाती है और कहती है, "अरे भैया इधर आओ ना, गेस्ट का क्या फोटो ले रहे हो. मेरा फोटो लो, मैं ब्राइड हूं."
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
दुल्हनिया का ये बिंदास अंदाज उसके दोस्तों ने वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और नोटिजंस इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. वीडियो को भी तक दो लाख ये ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: जयमाला के दौरान अचानक स्टेज पर पहुंच गई साली, जीजा के साथ कि ऐसी हरकत की दुल्हन भी शरमा गई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)