Trending: ब्यूटी पार्लर में 42 हजार का मेकअप कराकर दुल्हन हुई फरार, पीछे पड़ी पुलिस
Viral News: ब्रिटेन के यॉर्क शर में एक दुल्हन ने मेकअप कराने के बाद हजारों की फीस भरने से बचने के लिए झूठ बोलकर गायब हो गई. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है.
Trending News: शादियों के सीजन में ब्यूटी पार्लर और सैलून में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाती है. इस दौरान दूल्हे से लेकर दुल्हन हर कोई अपनी शादी में सबसे अलग दिखने के लिए हजारों से लाखों रुपये तक खर्च करते नजर आते हैं. इन दिनों एक ऐसी दुल्हन काफी सुर्खियां बटोर रही है, जो सैलून में जाकर मेकअप कराने के बाद फरार हो गई, वहीं अब पुलिस को उसकी तलाश है.
दरअसल धोखाधड़ी के कई मामले रोजाना सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देख और सुनकर हर किसी को काफी हैरत होती है. फिलहाल इन दिनों एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें बताया जा रहा है कि शादी से पहले मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर पहुंची दुल्हन, 40 हजार का मेकअप कराने के बाद गायब हो गई.
मेकअप के बाद फरार हुई दुल्हन
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला ब्रिटेन के यॉर्क शर का बताया जा रहा है. जहां रहने वाली शार्लोट ब्रिजेस एक ब्यूटी सैलून की मालकिन हैं. उन्होंने पुलिस में कंप्लेन दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि एक लड़की ने उनसे शादी होने की बात कहकर बोटॉक्स और लिप फिलर करवाया था. इसके बाद वह बिना पेमेंट किए ही फरार हो गई.
पैसे लाने की बात कहकर हुई गायब
बताया जा रहा है कि मेकअप कराने पहुंची युवती के साथ एक और युवती थी, जिसे उसने अपनी छोटी बहन बताया था. वहीं मेकअप होने के बाद वह कार में रखे पर्स से पैसे लाने की बात कहकर निकली और फिर उसकी बहन भी थोड़ी देर बाद पार्लर से बाहर निकल कर गायब हो गई. पार्लर की मालकिन के अनुसार युवती ने 42 हजार से ज्यादा की पेमेंट करनी थी, जिसे उसने नहीं किया.
यह भी पढ़ेंः Video: झुंड में निकले ढोल ने की बाघ का शिकार करने की कोशिश,