Viral Video: कह जाता है कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है. लेकिन अगर जो दूल्हा और दुल्हन राजी नहीं हुए तो शादी कभी मुमकिन नहीं हो सकती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़की सबके सामने दूल्हे से शादी करने से मना कर रही है. दावा है कि लड़की किसी और से प्यार करती है और दवाब में आकर शादी नहीं कर सकती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग लड़की के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया भी दी है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है.


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन दूल्हे को शादी से मना कर रही है. वहीं, आसपास परिवार और रिश्तेदार मौजूद हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ankit6709j नाम के यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने कैप्शन में दावा किया है कि ये घटना सत्य है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो को अब तक 4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, इसे तेजी से शेयर भी किया जा रहा है.






 


वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भगवान किसी के साथ ऐसा ना करे', एक और यूजर ने लिखा, "लड़कियों से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि पसंद नहीं है तो पहले ही बता दें किसी लड़के की ऐसी बेइज्जती मत करें', वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'बेचारे लड़के का क्या होगा. इसकी लाइफ की तो फिल्म बन गई."


ये भी पढ़ें-


Girls Dance Video: चलती ट्रेन में लड़कियों का 'चल छइयां छइयां' गाने पर धमाकेदार डांस, यूजर्स बोले- 'हमें क्यों नहीं दिखतीं'