Video: दुल्हन की भाभी ने चली ऐसी चाल, मुंह ताकता रह गया दूल्हा! देखें वीडियो
Viral Video: वायरल हो रहे इस शादी के वीडियो में दूल्हे के साथ दुल्हन की भाभी उसको मिठाई खिलाते हुए ऐसी शरारत करती है, जिसे देख सभी लोग हंसने लगते हैं.
Shadi Ka Trending Video: शादी का सीजन हो या न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. शादी में डांस, म्यूजिक और रस्मों रिवाजों के बीच दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों को खूब हंसी-मजाक करते हुए भी देखा जाता है. ऐसा ही एक वीडियो एक दूल्हे का भी सामने आया है, जिसमें दुल्हन की भाभी उसको मिठाई खिलाने का प्रैंक करती हुई नजर आती है.
सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो आते ही धमाल मचाते हैं. इंटरनेट पर ऐसा ही एक मजेदार वीडियो दूल्हे और दुल्हन की भाभी का सामने आया है, जिसमें भाभी ने उसके साथ ऐसी चाल चली कि दूल्हा बिलकुल हक्का-बक्का रह गया और सभी लोग हंसने लगे. भाभी, दूल्हे का स्वागत करती वीडियो में नजर आती है. शादी के मंच पर खड़े दूल्हे को भाभी मिठाई खिला रही है. सबसे पहले वो मिठाई दूल्हे की तरफ बढ़ाती है और जैसे ही दूल्हा वो मिठाई खाने चलता है वैसे ही वो अपना हाथ वापस खींच लेती है. आगे वीडियो में क्या होता है ये आप खुद ही देख लीजिए.
ये रहा वीडियो:
View this post on Instagram
वायरल है ये फनी वीडियो
वीडियो में आगे आपने देखा कि अगली बार जब भाभी फिर से मिठाई खिलाना चाहती है तो दूल्हे को मिठाई काटने के लिए भाभी का हाथ पकड़ने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन भाभी, दूल्हे से ज्यादा चालाक थी और झट से मिठाई खुद ही खा लेती है. ये पूरा नजारा देखकर किसी को भी हंसी आ जायेगी. वीडियो को अब तक 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर लोगों के काफी मजेदार-मजेदार कमेंट्स भी आए हैं. फिलहाल शादी का ये फनी वीडियो (Funny Video) वायरल है.
ये भी पढ़ें: दूल्हे के साथ दोस्तों ने किया ऐसा प्रैंक कि बेचारे की हवाइयां उड़ गईं