Watch Video: शादी से जुड़े कई वीडियो आपने अभी तक देखे होंगे. कुछ में दूल्हे ने आपको हंसाया होगा तो कुछ में उसके दोस्तों ने. कहीं दुल्हन का अंदाज आपको पसंद आया होगा तो कहीं मेहमानों का डांस. इस बीच शादी से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन से शादी का इंतजार नहीं हो रहा होता है और वह खुद कार चलाकर वेन्यू पर जाने लगती है. चलिए देखते हैं पूरा वीडियो.


क्या है वीडियो में


सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक दुल्हन तैयार होकर खुद ही कार चला रही है. वह अपनी शादी के वेन्यू की ओर बढ़ रही है. उसने कार में शाहिद कपूर की फिल्म ‘विवाह’ का गाना ‘मिलन की जल्दी है’.. चल रहा है.



ये भी पढ़ें : Trending News: माइकल जैक्सन की तरह गाता दिखा शख्स, सोशल मीडिया पर हैरान हुए लोग


ड्राइविंग के साथ डांस भी करती है दुल्हन


दुल्हन कार चलाने के साथ-साथ अंदर बज रहे गाने पर डांस भी करती रहती है. वह कार चलाते-चलाते भी बेहतरीन तरीके से डांस स्टेप्स करती है. इस वायरल वीडियो में दुल्हन के अलावा कोई और नजर नहीं आता. पूरे फ्रेम में बस वही नजर आती है.


ये भी पढ़ें : Watch: गाने की धुन पर सफाई कर्मचारी ने दिखाए जबरदस्त मूव्स, फिर आया कहानी में ट्विस्ट


लोगों को खूब पसंद आ रहा वीडियो


दुल्हन के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा इस पर कमेंट करने वालों की भी कमी नहीं है. वीडियो कुछ ही सेकेंड का है, लेकिन इसके व्यू हजारों में पहुंच चुके हैं. यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है.