Bride Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई रोचक वीडियो वायरल होता रहता है.  ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन विदाई के वक्त खूब दहाड़ मारकर रो रही है. इस वीडियो को बहुत देर देखने के बाद रोना तो नहीं लेकिन हंसी जरूर आने लगती है.  सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इस वीडियो को लेकर काफी तरह के कमेंट कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्यों रोती हुई दुल्हन पर हंस रहे हैं लोग. 


विदाई में दहाड़ मारकर रोई दुल्हन, वायरल हुआ वीडियो 


इन दिनों शादियों का माहौल चल रहा है. सोशल मीडिया पर एक दुल्हन की वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें विदाई के वक़्त दुल्हन जोर-जोर से दहाड़ें मारकर रो रही है. वायरल वीडियो में दुल्हन बच्चों की तरह मम्मी-मम्मी कहती हुई भी सुनाई दे रही है. इसके बाद जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है. दुल्हन अपने पिता के पैरों पर जा गिरी. यहाँ भी दुल्हन का रोना जारी रहा. दुल्हन को दहाड़ मार रोते हुए देख उसके पिता भी रोने लगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रही है. 






यूजर्स ने लिए मजे


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दुल्हन के इस वीडियो पर कई मजेदार कॉमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. कुछ यूजर्स जहाँ दुल्हन के रोने की हँसी उड़ा रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स दुल्हन का समर्थन करते हुए भी दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है,"चले जा पागल ऐसे रो रही है जैसे फांसी लगाने जा रही है." इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है,"अगर ऐसी मेरी वाइफ होती तो मैं वहीं छोड़कर आ जाता." एक यूजर ने लिखा,"शादी के लिए हाँ क्यों बोला फिर?. जहाँ कुछ यूजर्स दुल्हन का मज़ाक उड़ा रहे हैं तो कुछ समर्थन कर रहे हैं. एक यूजर ने दुल्हन का समर्थन करते हुए लिखा,"एक संस्कारी लड़की ही ऐसी रो सकती है". एक अन्य यूजर ने लिखा,"यार पापा के लिए तो करना ही पड़ेगा". 


ये भी पढ़ें-


Video: ढोलक पर चढ़कर थिरक रही थी दुल्हन, ढोल वाले ने कर दी ऐसी हरकत, लोग बोले- 'भाई की किस्मत खुल गई...'