Trending Video: शादी ब्याह का सीजन चल रहा है, ऐसे में कई सारे वीडियो शादी ब्याह के ऐसे वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर आप खूब मनोरंजन लेते हैं, तो कुछ वीडियो शादी में हुए घमासान के भी वायरल होते हैं. कभी वरमाला में दुल्हन के नखरे तो कभी स्टेज पर दूल्हे का रौब, ऐसे में कई बार दूल्हे अपनी दुल्हन के लिए सबके सामने डांस करते हैं जो कि कई बार मजाक का पात्र बन जाते हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक दुल्हन की विदाई का है. शादी समारोह के अंत में एक दुल्हन की विदाई हो रही है और दुल्हन इस दौरान फूट फूटकर रो रही है, इतने में दुल्हन ऐसी हरकत कर बैठती है कि आप इसे देखकर हंस पड़ेंगे.
रोते-रोते अचानक हंस पड़ी दुल्हन
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि एक शादी समारोह में हो रही दुल्हन की विदाई का है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन जिसकी विदाई हो रही है वो फूट फूट कर रो रही है, और हैरानी की बात ये है कि दुल्हन एक ऑटो रिक्शा में बैठ कर विदा हो रही है. विदा हो रही दुल्हन बुरी तरह से रो रही है और उसे पता नहीं है कि इस दौरान कोई उसकी वीडियो बना रहा है, लेकिन जैसे ही रोती हुई दुल्हन की नजर कैमरे पर पड़ती है दुल्हन रोते रोते अचानक दांत दिखा कर हंसने लगती है. दुल्हन के अचानक बदले चेहरे के भावों को देखकर वहां खड़े लोग भी हैरान रह जाते हैं और जोर जोर से हंसने लगते हैं. दुल्हन की इस हरकत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को @PalsSkit नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 33 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अचानक दीदी ने अपना रूप बदल लिया. एक और यूजर ने लिखा....वह महिला है वह कुछ भी कर सकती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...औरत को समझ पाना मुश्किल नहीं नामुमकिन है.