Dulha Dulhan Viral Video: भारत में इन दोनों  शादियों का खूब माहौल चल रहा है. आए दिन किसी न किसी के आस पड़ोस में शादियां हो रही हैं. इन्हीं सर्दियों में से कभी कभार ऐसे वीडियो भी सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शादी का समारोह होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस समारोह में एक दुल्हन शादी की सभी रस्मों के बाद दूल्हे के पैर छूते हुए दिखाई दे रही है. तभी दूल्हा कुछ ऐसा करता है. जिसे देखने के बाद वहां मौजूद सभी लग हैरान नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


दूल्हे ने छुए दुल्हन के पैर


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी का समारोह होता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसमें दूल्हा दुल्हन का वरमाला का प्रोग्राम हो चुका होता है. इसके बाद दुल्हन दूल्हे के पैर छूते हुए दिखाई देती है. भारत में इस तरह का प्रचलन काफी आम है. लेकिन इसके बाद दूल्हा जो करता है वह देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं. दुल्हन जब दूल्हे के पैर छूती है. उसके बाद दूल्हा भी दुल्हन के पैर छू लेता है. लोग दूल्हे की हरकत देखकर काफी हैरान नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 






लोग कर रहे हैं तारीफ


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ेएक्स पर @garimadubeywsg नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 6 लाख के करीब बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ने लिखा है 'सुंदर, सरल संदेश- दोनों लिंगों का समान रूप से सम्मान करें, बुरा लगने वाली कोई बात नहीं हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'हर किसी की अपनी-अपनी परंपरा है...आपको जो अच्छा लगे वही करें.' एक ऐर यूजर ने लिखा 'इसके साथ तुष्टीकरण की भावना बहुत प्रबल है.'


यह भी पढ़ें: Viral Video: अकाउंट में नहीं थे पैसे फिर भी एटीएम के सहारे ले लिया कैश, लड़कों का जुगाड़ देख लोग हुए हैरान