Trending News: इन दिनों लोग अपनी शादी(Wedding) को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें अपनी शादी में ड्रेस (Wedding Dress) से लेकर अपनी एंट्री तक को प्लान करते देखा जा रहा है. शादी के खुशी भरे माहौल में लोगों को बैंड पार्टी के साथ धूम-धड़ाका मचाते हुए शादी करते देखा जाना आम बात है.


हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन को अपनी ही शादी में ढोलकिया बनते देखा जा सकता है. शादी के दौरान दुल्हन को बारातियों के लिए ड्रम बजाते देखा जा रहा है. दरअसल यह एक विदेशी शादी है. जहां पर ईसाई धर्म के मुताबिक हो रही शादी के दौरान एक दुल्हन अपनी शादी में आए बारातियों के लिए ड्रम बजाते नजर आती है.






वायरल हो रही इस क्लिप में अपनी शादी का गाउन पहने ढोल बजाते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान दुल्हन की बजाई जा रही ढोल की थाप पर मेहमान थिरकते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रही दुल्हन का नाम लैनी हंटर बताया जा रहा है. जिसने अपनी शादी में ड्रम बजाने के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.


फिलहाल लैनी के इस वीडियो को इंस्टाग्राम(Instagram) पर ही कई अन्य पेज पर शेयर किया गया है. जहां पर इसे खबर लिखे जाने तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और तकरीबन 3 लाख यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वहीं कमेंट कर यूजर्स ने लैनी के दूल्हे(Groom) को भाग्यशाली बताया और कहा कि वह लैनी के दूल्हे से थोड़ी जलन रख रहे हैं क्योंकि उन्हें लैनी जैसी पत्नी मिल रही है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: हाईवे पर कार की चपेट में आया तेंदुआ, दिल दहला देगा वीडियो


Watch: आसमान में किया प्यार का इजहार, महिला अटेंडेंट ने गर्लफ्रेंड को घुटने के बल बैठकर किया प्रपोज