Trending video: शादियों का सीजन अपने चरम पर है और इसके रुझान आने शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय शादियों के कई सारे वीडियो वायरल हैं. आज तक आपने दुल्हन को लहंगा पहने केवल स्टेज पर या फिर एंट्री में डांस करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने दुल्हन का दबंग लुक देखा? जी हां, हाल ही में लहंगा पहने एक दुल्हन स्पोर्ट्स बाइक पर सवार है और हाईवे पर रफ्तार भरती दिखाई दे रही है. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. लाल जोड़े में दुल्हन वाकई में हाईवे पर गर्दा उड़ाते हुए आपको दिख जाएगी.
लहंगा पहन दुल्हन ने बाइक पर भरा फर्राटा
वायरल वीडियो में एक फोरलेन हाईवे पर एक महिला दुल्हन का जोड़ा पहने धर्राटे काटती दिख रही है. जिसने भी दुल्हन के इस अंदाज को देखा बस देखता ही रहा. वायरल वीडियो में दुल्हन के आस पास से निकल रही गाड़ियों में चल रहे लोग कैमरा निकाल कर ऐसे वीडियो बना रहे हैं जैसे उन्होंने दुनिया का आठवां अजूबा देख लिया हो. वीडियो में चल रहा गाना "फिर भी न मिला सजना" दुल्हन के लुक और स्टाइल पर खूब जच रहा है. दबंग दुल्हन के इस अंदाज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और अब लोग इंटरनेट पर चौपाल लगाए इस बारे में चर्चा कर रहे हैं.
दबंग दुल्हन को मुड़ मुड़कर देखते रहे लोग
चर्चा है कि दुल्हन अपने दूल्हे राजा यानी की साजन को खुद ही खोजने निकल पड़ी है. लाल लहंगा और दहाड़ती हुई स्पोर्ट्स बाइक दुल्हन की खूबसूरती और दबंगई में इजाफा करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब दुल्हन ने लहंगा पहन कर बाइक पर फर्राटा भरा हो, इससे पहले भी अपने दूल्हे को बुलेट पर बैठाकर हाईवे पर रोला जमा चुकी है. अब सोशल मीडिया यूजर्स दुल्हन के इस गेटअप की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
बेचारे दूल्हे का क्या होगा, बोले यूजर्स
वीडियो को अब तक 83 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 2 लाख 96 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक भी किया जा चुका है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....काम ऐसा करो कि लोग मुड़ मुड़कर देखें. एक और यूजर ने लिखा....आप बेहद प्यारी लग रही हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....दबंग दुल्हन को देखकर बेचारे दूल्हे पर तरस आ रहा है. कुछ यूजर्स ने कहा कि मैडम एक्सीडेंट कराओगी क्या?
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल