Watch: शादी से पहले स्कूटी पर दौड़ती नजर आई स्वैग वाली दुल्हनिया, देखें वीडियो
आजकल इन्टरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन शादी के जोड़े में स्कूटी चलाकर गाना गाते हुए जा रही है.
आजकल शादियों का सीजन चल रहा है तो इन्टरनेट पर भी शादियों के वीडियो की भरमार हो गई है. ये वीडियो बहुत ही मजेदार व हंसाने वाले होते हैं रोज इसी तरह के नये-नये वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही दुल्हनिया के बारे में जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आजकल इन्टरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन शादी के जोड़े में स्कूटी चलाकर गाना गाते हुए जा रही है. वह "शादी के मण्डप से तू खुद को भगा " गाने पर लिप्सिंग करती हुई नजर आ रही है. यह दुल्हन बाकी दुल्हनों से बिल्कुल अलग बिना शर्माए व संकुचाए हुए शादी के जोड़े में अकेली स्कूटर चलाकर जाती हुई दिखाई दे रही है.
View this post on Instagram
आमतौर पर दुल्हन अपने भाइयों के साथ ही जाती है मगर ये स्वैग वाली दुल्हन चिल करने के लिए अकेली ही स्कूटर लेकर निकल पड़ती है और वह बॉलीवुड के गाने पर लिप्सिंग करती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि वह शादी से भाग नहीं रही है . वह शादी से पहले खुलकर इन्जॉय करना चाहती है. दुल्हन शादी के लहंगे में काफी सुन्दर लग रही है जो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_design नाम के पेज पर शेयर किया गया है जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है जिसे काफी लोग लाइक व शेयर कर रहे है. इस वीडियो पर अपने कमेन्टस लिख रहे है. एक यूजर ने तो लिखा, तो फिर क्या समझे इसके अलावा वीडियो के कैप्सन में लिखा है " भागती दुल्हन "
यह भी पढ़ें:
Watch: मुंबई की ऊंची इमारतों पर छलांग लगाता ये शख्स उड़ा देगा आपके होश, देखिए वायरल वीडियो
जानवरों से प्यार या पागलपन? लाखों रुपये खर्च करने के बाद कुत्ते जैसा दिखने लगा ये शख्स