Trending Video: बचपन की किस्से कहानियों में आपने खूब उल्का पिंड के किस्से और नजारों के बारे में सुना होगा. कभी तारा टूटते हुए दिखाई देना तो कभी धरती पर उल्का पिंड की वजह से प्रलय आने जैसी अफवाह में खो जाना. बचपन में यह सब किस्से सुनने को खासतौर पर मिल जाते थे. लेकिन क्या आपने लाइट्स ऑफ पिलर्स के बारे में सुना? जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कनाडा की धरती पर लाइट्स ऑफ पिलर्स दिखाई दिए हैं. इसे देखकर आसपास के लोग हैरान परेशान हैं. लाइट ऑफ पिलर्स आसमान से जमीन पर गिरने वाली अजीब तरह की रोशनी है जो अंधेरे में निकलती है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.


तुर्की के आसमान में दिखा उल्का पिंड? 


कनाडा में सेंट्रल अल्बर्टा के निवासियों ने हाल ही में एक शानदार और दुर्लभ नजारा देखा, जब प्रकाश स्तंभों यानी पिलर्स ऑफ लाइट्स ने रात में आसमान को रोशन कर दिया. रोशनी के ये चमकदार खेंभे जमीनी स्तर के स्रोतों से निकलते हुए प्रतीत होते हैं, जो आसमान में ऊपर की ओर फैलते हैं और एक दूसरी दुनिया जैसा भ्रम पैदा कर देते हैं. अक्सर अबनॉर्मल एक्टिविटी समझे जाने वाले ये लाइट्स ऑफ पिलर्स असल में ऑप्टिकल इल्युजन का एक जीता जागता नमूना है. जो जमीन और आसमान पर पड़ने वाले अनोखे उजाले से लोगों की आंखों में भ्रम पैदा करते हैं.






किस तरह से बनते हैं लाइट्स ऑफ पिलर्स?


प्रकाश की ये ऊर्ध्वाधर किरणें तब बनती हैं जब प्रकाश, आमतौर पर कृत्रिम स्रोतों जैसे कि स्ट्रीटलाइट्स से, वायुमंडल में निकलने वाले 0.02 मिमी मापने वाले षट्कोणीय बर्फ के क्रिस्टल से परावर्तित होता है. ये प्लेट के आकार के क्रिस्टल छोटे कांच या दर्पण की तरह व्यवहार करते हैं, जो स्ट्रीटलाइट्स, बिल्डिंग लाइट्स या अन्य कृत्रिम रोशनी जैसे जमीन-आधारित सॉर्स से प्रकाश को परावर्तित करते हैं. जैसे ही प्रकाश बर्फ के क्रिस्टल से टकराता है, यह एक चमकदार, झिलमिलाता स्तंभ बनाता है जो आसमान में ऊंचा फैला हुआ दिखाई देता है, जो एक लुभावने दृश्य का जीता जागता नमूना होता है.


यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो


यूजर्स रह गए हैरान


वीडियो को @volcaholic1 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....कुदरत का करिश्मा देखना है तो कनाडा आ जाइए. एक और यूजर ने लिखा....ये एक सपने जैसा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे देखकर आंखें सिकुड़ गई है, सभी परेशान होने के साथ साथ खुश भी हैं.


यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग