Heatwave In UK: पिघल रहा है ब्रिटेन! नागरिकों ने सोशल मीडिया पर शेयर की डराने वाली तस्वीरें
Britain Heatwave: यूरोपियन देश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं. खासतौर से ब्रिटेन में हालात बेहद खराब हैं. गर्मी और तेज धूप के कारण सड़कें, ट्रैफिक लाइट तक पिघलने लगी हैं.
![Heatwave In UK: पिघल रहा है ब्रिटेन! नागरिकों ने सोशल मीडिया पर शेयर की डराने वाली तस्वीरें britain is melting due to heatwave see viral photos and videos Heatwave In UK: पिघल रहा है ब्रिटेन! नागरिकों ने सोशल मीडिया पर शेयर की डराने वाली तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/3b27482c69346458b7a615eefa0e64ff1658577033_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Britain Melting: ब्रिटेन में पिछले साल तक लगभग 30 से 37 डिग्री सेल्सियस तापमान देखा गया था, लेकिन 20 जुलाई, 2022 ने एक नया रिकॉर्ड बनाया, क्योंकि लंदन (London) में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया था. इसी कड़ी में ब्रिटेन ने अपने अब तक के सबसे गर्म दिन का अनुभव किया. इसी के साथ अब ब्रिटिश नागरिक भीषण गर्मी के दुष्प्रभावों को दिखाने के लिए ट्विटर (Twitter) पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
हाल के दिनों में ही ब्रिटेन के एक एयरपोर्ट पर हवाई पट्टी के पिघलने का मामला सामने आया था. वहीं अब ट्विटर पर ब्रिटिश नागरिकों ने ऐसी तमाम तस्वीरों को साझा करना शुरू कर दिया है, जिसमें आप कुछ ना कुछ पिघलते हुए देख सकते हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ट्रैफिक लाइट (Melting Traffic Light) की तस्वीर शेयर की गई. आप तस्वीर में देख सकते हैं कि भीषण गर्मी के कारण ट्रैफिक लाइट पिघल गई है. सच में ये हैरान करने वाला है. इस तरह की गर्मी को ब्रिटिश नागरिकों ने इससे पहले कभी अनुभव नहीं किया था.
Differentway नाम के यूजर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे. इस तस्वीर में आप पैन में अंडा सिकते हुए देख सकते हैं. हैरानी की बात है कि पैन चूल्हे की बजाय तेज धूप के नीचे रखा गया है. तस्वीर में कैप्शन है- 'पत्नी अंडे बना रही है.'
Wife is cooking eggs#heatwave #heatwaveuk #Heatwave2022 pic.twitter.com/GhO1hJT5mJ
— DifferentWay (@DifferentWay8) July 19, 2022
इंसानों के साथ-साथ जानवर भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की गई, जिसमें आप एक घोड़े को टेबल फैन से हवा लेते हुए देख सकते हैं. जानवर भी इस गर्मी को नहीं झेल पा रहे हैं. उनकी हालत भी बदतर होती जा रही है.
Staying cool 101 with Tigershark 🦈😎@RoRlatest #Heatwave2022 pic.twitter.com/ItniPdWjsw
— Claudia McDougall (@cj_mcdougall) July 18, 2022
लंदन के प्रसिद्ध हैमर स्थित ब्रिज को गर्मी से बचाने के लिए फोइलपेपर का सहारा लेना पड़ा. स्थानीय प्रशासन ने ब्रिज की तारों को फोइलपेपर से लपेट दिया है, ताकि भीषण गर्मी से ब्रिज टूट ना जाए.
The centuries-old Hammersmith Bridge in London was wrapped in tin foil to prevent it from cracking in the extreme heat. They referred to it as a… “pioneering temperature control system.”
— Adam J. Epstein (@TheAdamJEpstein) July 18, 2022
“Pioneering” must mean something different in Hammersmith… :) pic.twitter.com/G7WbMZjFdB
ये भी पढ़ें- Watch: इंग्लैंड में भीषण गर्मी का प्रकोप, हाईवे के साथ लगते जंगल में लगी आग
ये भी पढ़ें- Viral: हाथों से कंट्रोल होते हैं ये ऑटोमैटिक स्केट्स, वीडियो में देखिए इनकी खासियत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)