Trending: ब्रिटेन (Britain) की रहने वाली सबसे ओल्ड दो जुड़वां बहनों ने हाल ही में अपना 103वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया है. दरअसल थेल्मा और एल्मा को ब्रिटेन का सबसे ओल्ड जुड़वां बहन (Oldest Twins' Thelma and Elma) माना जाता है. इन दोनो ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने लंबी लाइफ जीने के कुछ अपने सीक्रेट्स भी शेयर किए हैं.


बीबीसी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि थेल्मा और एल्मा ने एक केक काटा और उनके परिवार ने इन दोनों के लिए बर्थडे सॉन्ग भी गाया. वीडियो में ये दो छोटे बच्चों को पालते हुए भी देखी जा सकती हैं. इस 103 वर्षीय जोड़ी का जन्म 1919 में हुआ था. उन्होंने यह भी बताया कि परिवार के साथ रहना कितना प्यारा है क्योंकि वे बहुत बार एक साथ नहीं होते हैं.


वीडियो देखें:


 






क्या है सीक्रेट लंबी उम्र जीने का


लंबा जीवन जीने के टिप्स भी इन दोनों जुड़वां बहनों ने साझा किए हैं. जब उनसे उनका रहस्य पूछा गया तो थेल्मा ने कहा, "ठीक है, मुझे अपना खाना पसंद है.  इसे इस तरह से रखो." वहीं दूसरी बहन एल्मा ने कहा, "मुझे रात में एक ब्रांडी पसंद है. मुझे रात में एक ब्रांडी और नींबू पानी पसंद है."


मेयर भी आमंत्रित थे इनके जन्मदिन पर


स्टॉकपोर्ट के मेयर (Mayor Of Stockport) को उनके जन्मदिन पर आमंत्रित किया गया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, “स्टॉकपोर्ट में जन्मी जुड़वां बहनों थेल्मा बैराट और एल्मा हैरिस को 103वें जन्मदिन की बधाई. बहुत खुशी हुई कि मेयर को परिवार के उत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया.  अपना ख्याल रखना महिलाओं."


ट्वीट देखें:







कौन है सबसे दुनिया का सबसे उम्रदराज व्यक्ति


आपको बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने ऑफिशियल तौर पर वेनेजुएला के जुआन विसेंट पेरेज़ को सबसे उम्रदराज व्यक्ति (पुरुष) के रूप में मान्यता दी है. उनकी उम्र लगभग 113 साल है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में, पूर्व शेरिफ को दुनिया में सबसे उम्रदराज व्यक्ति (oldest man in the world) बनने की अपनी उपलब्धि की घोषणा करते हुए देखा जा सकता है. दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित आदमी (World's oldest living man) ने भी अपना लंबी उम्र जीने का सीक्रेट दूसरों से साझा किया और लोगों से अपील की कि वे ज्यादा शराब (alcohol) न पिए.


ये भी पढ़ें:


Watch: सिर्फ 10 सेकेंड के अंदर बच्चे ने 4 बार बचाया गोल, देखिए फुटबॉल मैच का ये रोमांचक वीडियो


Watch: नमकीन के बेकार रैपर से बना डाला बैग, महिला कारीगरों की इस सुंदर पहल का वीडियो वायरल