सात समंदर पार मिला प्यार! देसी छोरे पर आया ब्रिटेन की डिप्टी ट्रेड कमिश्नर का दिल, रचा ली शादी
रिआनन हैरीज ने अपनी शादी की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मैं हिमांशु से शादी कर बेहद खुश हूं. अतुल्य भारत में मुझे और भी अधिक स्वागत का एहसास कराने के लिए धन्यवाद
ब्रिटेन की महिला अधिकारी की भारतीय लड़के से शादी इन दिनों सुर्खियों में है. बता दें कि दिल्ली में काम कर रही ब्रिटेन की डिप्टी ट्रेड कमिश्नर (साउथ एशिया) रिआनन हैरीज ने भारत के रहने वाले हिमांशु पांडे को सात जन्मों के लिए अपना हमसफर चुन लिया है. रिआनन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. कई लोग इस बात को जानने के उत्सुक हैं कि आखिर खुशनसीब हिमांशु पांडे कौन है जिस पर इस विदेशी महिला अधिकारी का दिल आ गया. तो आइए जानते हैं...
भारत में ब्रिटेन की अधिकारी हैं रिआनन हैरीज
रिआनन हैरीज की प्रोफाइल पर गौर करने पर पता चलता है कि वह भारत में डिप्टी ट्रेड कमिश्नर (साउथ एशिया) के पद पर कार्यरत हैं. हैरीज ने ट्विटर पर हिमांशु संग अपनी शादी की फोटो भी शेयर की है, जिसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. हैरीज ग्रीन इकोनॉमी की समर्थक हैं और उनकी ट्रैवल में भी रुचि है. हैरीज ने अपनी शादी की फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा- हिमांशु से शादी कर में बहुत खुश हूं और शादी पर बधाई के सुंदर संदेशों से अभिभूत हूं. अतुल्य भारत में मुझे और भी अधिक स्वागत का एहसास कराने के लिए धन्यवाद. निश्चित रूप से प्यार का एहसास!
Himanshu @godrockfilms & I are overwhelmed by the beautiful messages of congratulations on our #shaadi from across #India & beyond. Thank you for making me feel even more welcome in #IncredibleIndia - definitely feeling the love! 💕🇮🇳🇬🇧🙏🏻 pic.twitter.com/j4DIliQLOs
— Rhiannon Harries (@RhiannonUKGov) February 20, 2022
कौन है हिमांशु पांडे
अब बात करते हैं हिमांशु पांडे के बारे में. इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी के अनुसार हिमांशु एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता हैं और GODROCK FILMS के फाउंडर और डायरेक्टर हैं. हिमांशु श्री अरविंदो सेंटर फॉर आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन के पूर्व छात्र हैं. वह एक दशक से फिल्म निर्माण में सक्रिय हैं और उन्होंने विभिन्न फिल्म और वीडियो प्रोजेक्ट में बतौर कास्टिंग निर्देशक, लेखक, निर्देशक और निर्माता के रूप में काम किया है. हिमांशु ADJB प्रोडक्शन न्यूयॉर्क जैसे संगठनों के लिए फिल्म की शूटिंग के आयोजन और प्लानिंग में भी शामिल रहे हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें:
सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो में नंबर ढूंढने की लगी होड़, आपको कितने दिखे अभी तक?
कलर और कला का इस्तेमाल कर पेंटर ने किया ऐसा कमाल, देखकर लोगों के उड़े होश!