Trending News : वैज्ञानिकों को मिला 18 करोड़ साल पुराना Sea dragon, लंबाई 30 फुट तो खोपड़ी का वजन 1 टन
Viral News : ब्रिटेन के वैज्ञानिकों को प्रागैतिहासिक काल के सी ड्रैगन का कंकाल मिला है. दावा किया जा रहा है कि यह कंकाल 18 करोड़ साल पुराना है. ब्रिटेन में इससे बड़ा जीवाश्म आज तक नहीं मिला है.
Sea Dragon : दुनियाभर में समय-समय पर वैज्ञानिकों (Scientist) और रिसर्चर्स (Researchers) को कुछ न कुछ ऐसा मिलता रहता है, जो अपने अंदर कई रहस्य (Mystery) को समेटे होता है. इन खोजों के बारे में सुनकर आम लोगों को बहुत हैरानी होती है. ऐसे ही रिसर्च का एक मामला ब्रिटेन (Britain) से आया है. यहां के वैज्ञानिकों को प्रागैतिहासिक काल के सी ड्रैगन (Sea Dragon) का कंकाल मिला है. दावा किया जा रहा है कि यह कंकाल 18 करोड़ साल पुराना है. ब्रिटेन में इससे बड़ा जीवाश्म आज तक नहीं मिला है. वैज्ञानिक बताते हैं कि सी ड्रैगन (Sea Dragon) की लंबाई 30 फुट तक होती थी और यह डॉल्फिन (Dolphin) की तरह दिखाई देता था. आइए आपको इस खोज के बारे में विस्तार से बताते हैं.
10 मीटर है लंबाई
रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों (Scientist) को सी ड्रैगन (Sea Dragon) का जो कंकाल मिला है, उसकी लंबाई करीब 10 मीटर है. इसकी खोपड़ी का ही वजन 1 टन के आसपास है. इसकी पूरी बॉडी का वजन ऐसे में कई गुना ज्यादा हो सकता है.
ये भी पढ़ें : Trending News: रेस्टोरेंट की नौकरी छोड़ 5 साल में खड़ा किया 96 बिलियन डॉलर का बिजनेस, ऐसे किया कारनामा
वर्ष 2021 के शुरुआत में भी मिला था
रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह का जीवाश्म सबसे पहले फरवरी 2021 में मिला था. तब लेस्टरशायर के जोए डेविस (Joe Davis) और रटलैंड वाइल्डलाइफ ट्रस्ट (Rutland Wildlife Trust) को एक रूटीन प्रोग्राम के तहत रटलैंड वॉटर (Rutland Water) के लगून आइसलैंड में इसका जीवाश्म मिला था.
ये भी पढ़ें : Trending Photo: कब्रिस्तान में प्री-वेडिंग फोटोशूट, कफन लपेटकर ताबूत में दिया पोज, देखने वाले हैरान
अबतक की सबसे बड़ी खोज
एक्सपर्ट बताते हैं कि ये जीवाश्म की हिस्ट्री में अबतक की सबसे बड़ी खोज है, सी ड्रैगन 25 करोड़ साल पहले नजर आते थे, 9 करोड़ साल पहले ये लुप्त हो गए थे. इनकी लंबाई 5 मीटर तक होती थी और ये डॉल्फिन जैसे ही विशाल होते थे.