(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हनीमून से खुशी-खुशी लौटी महिला का एक झटके में हो गया मौत से सामना, 'जहन्नुम' बन गई जिंदगी
हेलेन जैसे ही हनीमून एन्जॉय करके लौटी, उनकी जिंदगी में अचानक एक भूचाल आ गया. वह माइग्रेन से तो पहले से ही पीड़ित थीं, लेकिन उन्हें कभी नहीं लगा था कि एक भयंकर बीमारी उन्हें अपनी चपेट में ले लेगी.
हर कपल के लिए हनीमून का पीरियड बहुत एक्साइटिंग और एंटरटेनिंग होता है. क्योंकि नए सफर की नींव यहीं से मजबूत होती है. हालांकि ब्रिटेन का एक कपल जब हनीमून से लौटकर आया तो उसे इतना बड़ा झटका लगा कि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. 36 साल की हेलेन हैनीमैन जैसे ही अपना हनीमून एन्जॉय करके लौटी, उनकी जिंदगी में अचानक एक भूचाल आ गया. वह माइग्रेन से तो पहले से ही पीड़ित थीं, लेकिन उन्हें कभी नहीं लगा था कि एक भयंकर बीमारी उन्हें अपनी चपेट में ले लेगी.
जब हेलेन हैनीमैन को महसूस हुआ कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, तब वो डॉक्टर के पास गईं. डॉक्टर ने उनकी जांच करने के बाद बताया कि हेलेन डिप्रेशन से पीड़ित हैं. डिप्रेशन का पता चलने के बाद हेलेन अपने पति के साथ नए घर में शिफ्ट हो गईं. बीतते वक्त के साथ उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. पहले तो उन्हें और उनके पति को लगा कि शायद वह प्रेग्नेंट होंगी, इसलिए उनके साथ ऐसा हो रहा है. हालांकि जब हेलेन ने अपना टेस्ट कराया तो प्रग्नेंसी जैसी कोई बात सामने नहीं आई. जिसके बाद उन्होंने समस्या का पता लगाने के लिए कुछ और टेस्ट करवाए, जिसमें सामने आया कि हेलेन को ब्रेन ट्यूमर है.
3 बार पड़ा दौरा
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलेन ने बताया कि पहले डिप्रेशन का पता चला था. जिसके डॉक्टर ने उन्हें इससे निजात पाने के लिए कुछ दवाएं दी थीं. हालांकि ये दवाएं उन्होंने कभी खाई ही नहीं. इसके एक हफ्ते के बाद उनके सीने में अचानक दर्द शुरू हो गया. जिसके बाद वह सो गईं. हेलेन ने आगे बताया कि फिर उन्हें दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में उन्हें दो बार फिर से दौरा पड़ा. जब उनकी जांच की गई तो ब्रेन ट्यूमर की बीमारी का पता चला. डॉक्टर ने हेलेन की जांच करने के बाद बताया कि अगर उन्हें ये दौरे नहीं पड़े होते तो 4-6 हफ्ते के अंदर उनकी जान चली जाती.
ब्रेन में लीक हुआ ब्लड
जानकारी के मुताबिक, हेलेन की साल 2016 में करीब 11 घंटे की क्रैनियोटॉमी सर्जरी हुई थी. उन्हें ग्रेड-3 एस्ट्रोसाइटोमा था. जिसके बाद हेलेन को पांच कीमोथेरेपी के सेशन लेने पड़े. जबकि रेडियोथेरेपी के 33 सेशन हुए. 2022 में उनके ब्रेन में ब्लड लीक हुआ, जिसकी वजह से उनकी बात करने, लिखने और कोई काम करने की कैपेसिटी कम हो गई. वह किसी को पहचान तक नहीं पा रही थीं और ना ही किसी से ठीक से बात कर पा रही थीं. उनकी हालत इतनी तेजी से बिगड़ रही थी कि सबको लगने लगा कि वह दम तोड़ देंगी.
'मैं अभी मरना नहीं चाहती हूं'
हेलेन को ब्रेन कैंसर हो गया था. उनके सिर में छेद हो गया था. उन्होंने बताया कि उन्हें अभी भी अक्सर दौरे पड़ते रहते हैं. हालांकि डॉक्टर ने उन्हें उम्मीद दी है कि इलाज के साथ वो काफी सालों तक जिंदा रह सकेंगी. इस बीमारी का पता चले अब 8 साल हो गए हैं और हेलेन अब भी जीवित हैं. उन्होंने अपने परिवार का आभार जताते हुए कहा कि उनके परिवार ने उन्हें इस पीड़ा से बाहर निकालने में काफी मदद की है. हेलेन ने अंत में कहा, 'मैं अभी मरना नहीं चाहती हूं, क्योंकि मैं अभी बस 36 साल की हूं'.
ये भी पढ़ें: वायरल हो रहा ये इडली वाला... जिसने Chandrayaan-3 के प्रोजेक्ट में दिया था ये खास योगदान