Trending News In Hindi: यातायात के साधनों में हवाई जहाज जितनी तेजी से किसी यात्री को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाते हैं. उतनी ही ज्यादा खतरनाक इसका सफर करना भी हो सकता है. दरअसल हवाई यात्रा के दौरान होने वाली एक चूक भी यात्रियों की जान पर भारी पड़ सकती है. वहीं कभी-कभी सब कुछ सही होते हुए भी मौसम हवाई सफर का दुश्मन बनता दिखाई देता है.


दरअसल सोशल मीडिया पर हवाई यात्रा के दौरान हुई दुर्घटना के कई वीडियो मिल जाएंगे, वहीं इनमें ऐसे भी वीडियो भी होते हैं. जब खराब मौसम में हवाई जहाज को किसी दुर्घटना से बचाने के लिए पायलट की कुशलता काम आई हो और यात्रियों की जान बचाई गई हो. फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक ब्रिटिश एयरवेज का विमान रनवे पर हवा में उछलते देखा जा सकता है.






यह वीडियो देखने में काफी खतरनाक है, जिसमें सही समय पर पायलेट के लिए गए फैसले से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई है. वीडियो में एक ब्रिटिश एयरवेज विमान को रनवे पर उतरते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान रनवे पर चल रही तेज हवा के कारण वह प्लेन हवा में ही गोते लहराने लगता है. जिसके कारण अचानक से ही प्लेन का पिछला हिस्सा और एक पंख जमीन को छूते- छूते रह जाता है.


Watch: नहीं सुनी होगी ऐसी धुन, बैंजो पर 'आए हो मेरी जिंदगी में' बजाते हुए बुजुर्ग का वीडियो वायरल


फिलहाल इसी दौरान पायलेट की कुशलता काम आती है और वह अपनी प्लेन की स्पीड को बढ़ाते हुए एक बार फिर से हवा में ऊपर की ओर निकल जाता है. जिसके बाद विमान को सुरक्षित रनवे पर उतारा गया. बताया जा रहा है कि ब्रिटिश एयरलाइन का विमान हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश करते समय लगभग पलटते ही वाला था. 


जानकारी के अनुसार फ्लाइट सोमवार को एबरडीन से उड़कर लंदन आ रही थी. जिसके लैंड करने के दौरान तेज हवा के चपेट में आने पर किसी भी दुर्घटना से बचाने के लिए पायलट ने "टच एंड गो" फार्मुला अपनाया. फिलहाल इस फार्मुला का मतलब होता है कि विमान को बिना रनवे पर लैंडिंग कराए एक बीर फिर से टेक ऑफ कराना. जिसके बाद दूसरे प्रयास में इस सुरक्षित लैंड करा दिया गया.



Watch: ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से भिड़ी कार, फिर हुआ ऐसा हाल