Indian Wedding Viral Video: अंग्रेजों ने 16 वीं सदी में भारत आने के बाद तकरीबन 200 सालों से भी ज्यादा समय तक हम पर राज किया. इस दौरान कई राजाओं ने अंग्रेजों का विरोध किया और उनसे जंग लड़ी. फिलहाल आजादी के बाद से लेकर अब तक कई देशों में भारतीय अपना परचम लहराते नजर आए हैं, जिससे देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जो देखते ही देखते देश में तेजी से वायरल हो रहा है.


दरअसल सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. भारतीय शादी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा दूल्हा और दुल्हन के बाद बैंड ही होता है. जिसकी धुन पर बारातियों को झूमते देखा जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पंजाबी परिवार की शादी का वीडियो सामने आया है. जिसमें लोगों को भांगड़े की धुन बजा रहे बैंड वालों के सामने थिरकते देखा गया है.






भारतीय शादी में अंग्रेजों ने बजाया बैंड


इस वीडियो की खास बात यह है कि भारतीय शादी में मेहमानों के डांस के लिए बैंड बजा रहे सभी लोग अंग्रेज हैं. वीडियो में भारतीयों के लिए बैंड बजा रहे अंग्रेजों को देख यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कंप्लीट सर्किल वेल्थ सॉल्यूशंस के मैनेजिंग पार्टनर और मुख्य सूचना अधिकारी गुरमीत चड्ढा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.


यूजर्स को भाया वीडियो


वीडियो को शेयर करते हुए गुरमीत चड्ढा ने कैप्शन में लिखा 'अंग्रेजों से बैंड और ढोल बाजवा रहे हैं पंजाबी. भारतीयों का क्लासिक बदला'. वीडियो को देखने के बाद हर भारतीय झूमने को मजबूर हो गया है. वीडियो में पगड़ी पहने सरदारों को डांस करते और अंग्रेजों को उनके सामने ढोल और बैंड बजाते देखा जा रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 40 हजार से ज्यादा व्यूज और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. 


यह भी पढ़ेंः Video: पंजाबी गाने वखरा स्वैग पर डांस करते नजर आए BTS के जुंगकुक,